डीएम ने परिमार्जन एवं अन्य लंबित मदों का शीघ्र निष्पादन करने का दिया निर्देश
डीएम ने सिमरी प्रखंड कार्यालय में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की।


न्यूज विजन। बक्सर
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को डीएम ने सिमरी प्रखंड कार्यालय में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। मौके पर डीएम साहिला ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जन शिकायत के मामलें का निष्पादन एक सप्ताह के अंदर करना सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त सीडब्लूजेसी, अधियाचित रिपोर्ट, विधायी प्रश्न, सीपी ग्राम, आरटीआई, सीएम डैशबोर्ड, लोक शिकायत से संबंधित मामलों का एक सप्ताह के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।
डीएम ने प्रखंड अंतर्गत किसानों को किस फसल/उधानी फसल से आर्थिक रूप से और अधिक मदद हो सकती है। इस संबंध में प्रखंड उद्यान पदाधिकारी एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी को कार्य योजना तैयार कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। मुख्यमंत्री के गत प्रगति यात्रा के दौरान सिलाई सेंटर का उद्घाटन किया गया था। जिसके अद्यतन स्थिति के संबंध में समीक्षा उपरांत जिला परियोजना प्रबंधक जीविका को निर्देश दिया कि उक्त सिलाई केंद्र को यथाशीघ्र क्रियाशील कराते हुए उसका प्रचार प्रसार, सिलाई का दर, गुणवत्ता के संबंध में प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करेंगे।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करेंगे। साथ ही साथ शिक्षक की उपस्थिति का अनुश्रवण के साथ-साथ विद्यालय में हो रहे आधारभूत संरचना के कार्यों की गुणवता का अनुश्रवण करना सुनिश्चित करेंगे। डीएम ने परिमार्जन एवं अन्य लंबित मदों का शीघ्र एवं समय के साथ निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिला पदाधिकारी ने सिमरी प्रखंड में जनता दरबार लगाया गया। जनता दरबार में प्राप्त आवेदनो पर संबंधित पदाधिकारी को विभागीय नियमानुसार त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।





