OTHERS
जिला भू अर्जन पदाधिकारी को डीएम ने शीघ्र जन सुनवाई कार्रवाई पूर्ण कराने का दिया निर्देश
डीएम ने ज्ञानेश्वर मिश्र पुल के पहुंच पथ के निर्माण कार्य स्थल का किया निरीक्षण


न्यूज विजन। बक्सर
पूर्व निधारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को जिला पदाधिकारी बक्सर, साहिला ने एनएच 922 से उतरप्रदेश के बलिया जिला (एन0एच0 19) को जोडने वाले गंगा नदी पर निर्मित ज्ञानेश्वर मिश्र पुल (बयासी पुल) के पहुंच पथ के निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण किया गया।
उक्त पुल लगभग 12 किलोमीटर पथों का निर्माण होना है। उक्त पहुँच पथ के निर्माण हेतु भू-अर्जन की प्रक्रिया की जा रही है। SIA (सामाजिक प्रभाव आकलन) का प्रथम प्रतिवेदन प्राप्त है। जन सुनवाई की तिथि निर्धारित कर दी गई है।
जिला भू अर्जन पदाधिकारी बक्सर को निदेश दिया गया कि यथाशीघ्र जन सुनवाई की कार्रवाई पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि ससमय उक्त पथ का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जा सके।





