धरौली में बाबू राजमोहन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट : क्वार्टर फाइनल में आरा ने बक्सर को 2-1 से हराया


न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के ब्रह्मपुर प्रखंड के धरौली गांव स्थित जोगीबीर बाबा खेल मैदान में मंगलवार को बाबू राजमोहन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे दिन क्वार्टर फाइनल का रोमांचक मुकाबला खेला गया। मैच का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि युवा उद्यमी पंकज सिंह एवं विशिष्ट अतिथि जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सीता सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा गेंद को किक मारकर किया।
क्वार्टर फाइनल मुकाबला आरा एकादश और बक्सर के सोनपा की टीमों के बीच खेला गया। शुरू से ही दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। निर्धारित समय में आरा की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बक्सर को 2-1 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मैच के दौरान खिलाड़ियों की फुर्ती, पासिंग और गोल पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं और पूरे मैदान में उत्साह का माहौल बना रहा।उद्घाटनकर्ता पंकज सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के ऐतिहासिक फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का सशक्त मंच देता है। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास करता है, बल्कि युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना भी विकसित करता है।
फुटबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ. रमेश सिंह एवं व्यवस्थापक रंजीत सिंह उर्फ फुड्डू सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। खिलाड़ियों, अतिथियों एवं दर्शकों के लिए चाय, नाश्ता एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने जानकारी दी कि पांचवें दिन सेमीफाइनल मुकाबला गाजीपुर और सिवान की टीमों के बीच खेला जाएगा। मुख्य आयोजनकर्ता एवं सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता बाबू मनोज सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबू राजमोहन सिंह की जयंती के अवसर पर इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। डुमरांव विधायक राहुल सिंह ने बताया कि आगामी 26 दिसंबर को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। विजेता टीम को 5 लाख रुपये नकद एवं कप, जबकि उपविजेता टीम को 2 लाख 51 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

मैच में मुख्य रेफरी की भूमिका मोहम्मद सलाम ने निभाई। सहायक रेफरी के रूप में शशि कुमार सुमन, संतोष पांडेय, पप्पू कुमार सिंह एवं जनार्दन सिंह रहे। उद्घोषणा आशुतोष पांडेय ने की। इस अवसर पर जदयू नेता रवि राज, भाजपा नेता इंद्रजीत बहादुर सिंह, अनिरुद्ध सिंह, धर्मेंद्र सिंह, राघवेंद्र उज्जैन, पूर्व सैनिक शशिभूषण ओझा ,भाजपा नेता बिकेश पांडेय,गणेश पांडेय, अनिल प्रताप सिंह,सूरज सिंह,पल्लू सिंह,गोलू चैम्प,अभय सिंह,अविनाश सिंह, सुरेश सिंह, मोनू सिंह,विवेक सिंह,चन्दन गुप्ता,विकास सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्य लोग एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।





