OTHERS

अंतरराज्यीय फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर संवारा जा रहा किला मैदान

फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में बिहार, यूपी और मध्य प्रदेश की शामिल होंगी आठ टीमें

न्यूज विजन। बक्सर

बक्सर जिले के क्रिकेट प्रेमियों को अंतरराज्यीय फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का हर साल बेसब्री से इंतजार रहता है। फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन ऐतिहासिक किला मैदान में फैज की स्मृति में किया जाता है। प्रतियोगिता का शुभारंभ आगामी 11 जनवरी को होगा। वहीं फाइनल मैच के साथ प्रतियोगिता का समापन 17 जनवरी को होगा।

 

 

 

 

अंतरराज्यीय फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारी जोरों पर चल रही है। क्रिकेटर फरह अंसारी और पंकज वर्मा की देखरेख में पिच तैयार किया जा रहा है, साथ ही मजदूर लगाकर मैदान का समतलीकरण का कार्य भी किया जा रहा है। सक्रिय सदस्य एवं पूर्व क्रिकेटर दुर्गा वर्मा ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता में यूपी, बिहार और मध्य प्रदेश की कुल आठ टीम हिस्सा ले रही है। उन्होंने बताया कि आठों टीमों को पुल ए और पुल बी में बांटकर मैच कराया जाएगा। वहीं नियमतुल्लाह फरीदी व इंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबन सिंह ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता के विजेता टीम को एक लाख रुपये का नकद इनाम के साथ चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। वहीं उप विजेता टीम को 51 हजार रुपये का नकद और चमचमाती ट्रॉफी दी जाएगी।

 

 

 

 

सभी मैच टी-20 के नियमानुसार खेलाया जाएगा। इसमें सभी क्रिकेट खिलाड़ी रंगीन ड्रेस में दिखेंगे। सभी मैचों में दर्शक बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर नकद इनामों की बरसात करते हैं, जो प्रतियोगिता को और भव्य बनाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button