जेल पइन रोड में डिज्नीलैंड मेले का विधायक संतोष कुमार निराला ने किया उद्घाटन


न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के जेल पइन रोड स्थित बुनियादी विद्यालय के पीछे मंगलवार को डिज्नीलैंड मेले का भव्य उद्घाटन पूर्व मंत्री सह राजपुर विधायक संतोष कुमार निराला ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन के बाद विधायक ने मेले का भ्रमण कर विभिन्न स्टॉल, मीना बाजार और आकर्षक झूलों का निरीक्षण किया तथा स्वयं भी झूलों का आनंद उठाया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छुट्टियों के समय में इस तरह के मेले बच्चों और परिवारों के लिए मनोरंजन का बेहतर माध्यम होते हैं। ऐसे आयोजन न केवल मनोरंजन प्रदान करते हैं बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार और व्यापार के अवसर भी सृजित करते हैं। उन्होंने आयोजकों को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। उद्घाटन समारोह में जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के अरुण कुमार सिंह, संजय सिंह, संजय सिंह राजनेता, जितेंद्र सिंह, टूना राम, अनिरुद्ध तिवारी, श्याम वर्मा, विमलेंद्र कुमार बबलू, राजेश कुशवाहा, विवेक प्रजापति सहित बड़ी संख्या में जदयू के कार्यकर्ता व स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मेले के आयोजक अभिषेक कुमार ने बताया कि इस वर्ष मेले में आधुनिक और अत्याधुनिक झूलों को लोगों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र बनाया गया है। मेले में टॉवर झूला, ब्रेक झूला, ड्रैगन झूला, तोड़ा-तोड़ा झूला, मिक्की माउस राइड सहित बच्चों और युवाओं के लिए कई रोमांचक झूले लगाए गए हैं, जो लोगों को खासा आकर्षित कर रहे हैं। इसके साथ ही मेले में मीना बाजार की भी आकर्षक व्यवस्था की गई है, जहां एक से बढ़कर एक ऊनी कपड़े, घरेलू उपयोग की वस्तुएं तथा प्रसिद्ध कोलकाता का अचार खरीदने के लिए उपलब्ध है। लोगों के लिए खरीदारी के साथ-साथ मनोरंजन का भरपूर इंतजाम किया गया है। खाने-पीने के स्टॉल पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए तरह-तरह के व्यंजन उपलब्ध कराए गए हैं।
उद्घाटन समारोह के दौरान भोजपुरी के प्रसिद्ध गायक रोहित प्रधान ने मेले पर आधारित गीत प्रस्तुत कर माहौल को और भी रंगीन बना दिया। उनके गीतों पर दर्शक झूमते नजर आए और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा परिसर गूंज उठा। मेले के शुभारंभ के साथ ही शहरवासियों में खासा उत्साह देखा गया। बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ मेले में पहुंचे और झूलों, खरीदारी व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद उठाया। आयोजकों ने बताया कि मेला आगामी दिनों तक चलेगा और हर दिन लोगों के लिए नए-नए आकर्षण जोड़े जाएंगे।
वीडियो देखें :





