बिजली कंपनी बनकर साइबर ठगों ने उड़ाए 10 हजार रुपये, APK फाइल से हो जाये सावधान
कलेक्ट्रेट रोड की साइकिल दुकान से जुड़ा मामला, पीड़िता न्याय के लिए भटक रही


न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर शहर के कलेक्ट्रेट रोड स्थित एक साइकिल दुकान से जुड़े बिजली कनेक्शन के नाम पर साइबर ठगों द्वारा ₹10,000 की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। ठगी की शिकार आदर्श नगर निवासी संध्या पाल ने साइबर थाना के साथ-साथ जिलाधिकारी कार्यालय में भी इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है। बावजूद इसके, एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है, जिससे पीड़िता काफी परेशान और हताश है।
पीड़िता संध्या पाल ने बताया कि उनके पति चंदेश्वर पाल कलेक्ट्रेट रोड में साइकिल की दुकान चलाते हैं। हाल ही में दुकान के लिए नया बिजली कनेक्शन लिया गया था। कनेक्शन लगने के अगले ही दिन से उनके मोबाइल पर बिजली कंपनी के नाम से लगातार कॉल आने लगे। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताते हुए कहा कि यदि तुरंत रिचार्ज नहीं कराया गया तो कनेक्शन काट दिया जाएगा। ठगों ने रिचार्ज के नाम पर मोबाइल पर एक APK फाइल भेजी और कहा कि इसे अपडेट करने के बाद भुगतान करना होगा। जैसे ही संध्या पाल ने उस APK फाइल को अपने मोबाइल में डाउनलोड किया, कुछ ही पलों में उनके बैंक खाते से ₹5000-₹5000 करके दो बार में कुल ₹10,000 रुपये कट गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पीड़िता ने तत्काल साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई और बक्सर के जिलाधिकारी को भी लिखित आवेदन दिया। लेकिन एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी न तो पैसा वापस मिला और न ही किसी तरह की संतोषजनक कार्रवाई हो सकी है। पीड़िता का कहना है कि यह उनकी मेहनत की कमाई थी, जो इस तरह से ठगी में चली गई। वे लगातार अधिकारियों के चक्कर काट रही हैं, लेकिन अब तक न्याय नहीं मिला है। इस घटना से वे मानसिक रूप से काफी परेशान हैं।
आम लोगों के लिए चेतावनी और जागरूकता
यह मामला उन सभी उपभोक्ताओं के लिए एक चेतावनी है जो बिजली, बैंक या किसी भी सरकारी सेवा के नाम पर आने वाले कॉल या मैसेज पर तुरंत भरोसा कर लेते हैं।
ध्यान रखें:
* बिजली कंपनी या बैंक कभी भी APK फाइल भेजकर अपडेट या रिचार्ज करने को नहीं कहते।
* किसी अनजान लिंक या फाइल को डाउनलोड न करें।
* कॉल पर बताए गए निर्देशों पर बिना पुष्टि के कोई कार्रवाई न करें।
* हमेशा आधिकारिक वेबसाइट या कार्यालय से ही जानकारी लें।
* साइबर ठगी होने पर तुरंत 1930 हेल्पलाइन पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।
प्रशासन से कार्रवाई की मांग
पीड़िता और स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन व साइबर पुलिस से मांग की है कि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई कर ठगों को गिरफ्तार किया जाए और पीड़िता को उसकी राशि वापस दिलाई जाए, ताकि भविष्य में ऐसे मामलों पर रोक लग सके। यह खबर न सिर्फ एक घटना है, बल्कि एक चेतावनी है :-
सतर्क रहें, सुरक्षित रहें, और किसी भी डिजिटल लेन-देन में पूरी सावधानी बरतें।





