गणित मेला में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया गया पुरस्कृत
सरस्वती शिशु मंदिर में गणित मेला का हुआ आयोजनरद


न्यूज विजन। बक्सर
शहर के नया बाजार स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के परिसर में सोमवार को महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर गणित मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार व अध्यक्षता उपेन्द्र कुमार ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर एवं रामानुजन के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।
प्रधानाचार्य ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा का विकास होता है। इस दौरान विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने गणित के प्रोजेक्ट का प्रदर्शनी लगाया। प्रोजेक्ट में बच्चों ने पहले और बाद में संख्या, एलजेब्रा का सूत्र, समय का सूत्र समेत अन्य गणित से संबंधित प्रदर्शनी लगाकर बच्चों ने अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया।
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनी का चयन कर बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन संजीव कुमार ने किया। वही बच्चों एवं शिक्षकों ने रामानुजन के जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला.मौके पर अभय पांडेय, द्विजेश सिंह, सुशील कुमार, रोहिणी कुमारी, पूनम सिंहा समेत अन्य लोग मौजूद थे।





