नशाखोरी के खिलाफ हुंकार, शहीद भगत सिंह पार्क में गोष्ठी आयोजित
प्रतिबंधित दवाओं की अवैध बिक्री व नशाखोरी पर रोक के लिए समाज और प्रशासन से ठोस पहल की मांग


न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार को दोपहर 12 बजे शहीद भगत सिंह पार्क में युवा शक्ति सेवा संस्थान के संयोजक युवा नेता रामजी सिंह के नेतृत्व में एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का विषय था – “नशे की लत में बर्बाद होती जवानी, प्रतिबंधित अंग्रेजी दवाओं की अवैध बिक्री एवं नशाखोरी की रोकथाम में समाज और प्रशासन की भूमिका”। गोष्ठी में शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टरों, शिक्षकों, अधिवक्ताओं, समाजसेवियों, व्यवसायियों और जागरूक युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया और नशे के बढ़ते खतरे पर गंभीर चिंता व्यक्त की।
रामजी सिंह ने शुरू किया अभियान
वक्ताओं ने कहा कि विगत दिनों बक्सर नगर में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां युवा वर्ग प्रतिबंधित दवाओं और सुइयों का उपयोग नशे के रूप में कर रहा है। यह न केवल उनके स्वास्थ्य बल्कि समाज के भविष्य के लिए भी गंभीर खतरा है। गोष्ठी में यह भी आरोप लगाया गया कि शहर के कुछ दवा विक्रेता अवैध रूप से इन प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री कर रहे हैं। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए रामजी सिंह ने नशे के खिलाफ अभियान की शुरुआत की। उन्होंने जिलाधिकारी को आवेदन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही शहर के कई ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया है, जहां युवा नशे का सेवन करते हैं। वहां से दवाइयों के पैकेट और सिरिंज जैसे साक्ष्य भी मिले हैं। नशे की गिरफ्त में रहे कुछ युवाओं से संवाद कर उन्हें मुख्यधारा में लाने का प्रयास भी किया गया।
एकजुट होकर लड़ने का संकल्प
गोष्ठी में उपस्थित लोगों ने एक स्वर में नशे के खिलाफ कदम से कदम मिलाकर साथ देने का संकल्प लिया। सभी ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए वर्तमान रवैये पर रोष भी व्यक्त किया। साथ ही इस अभियान की शुरुआत करने के लिए रामजी सिंह की सराहना की गई। गोष्ठी में डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, पुरुषोत्तम मिश्रा, डॉ. अखलाख, दीपक अग्रवाल, मुन्ना सिंह, संतोष उपाध्याय, दीपक गुप्ता, रंजना यादव (अधिवक्ता), आशीष गुप्ता, प्रदीप वर्मा, टुनटुन वर्मा, आशुतोष दुबे, सराफत हुसैन, मो. मुश्ताक, संदीप राय, प्रो. अनुराग श्रीवास्तव, कृष्णा कुमार, कासिम, वैदेही शरण, डॉ. जी. कुमारी, श्याम जी वर्मा, प्रदीप शरण, बिहारी सर, आदित्य सर (महाभारत क्लासेज), कालीचरण सर, त्रिभुवन ओझा, गोलू गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
समाज से अपील
गोष्ठी के अंत में लोगों से अपील की गई कि वे अपने आसपास नशे से जुड़ी गतिविधियों पर नजर रखें, युवाओं को जागरूक करें और जरूरत पड़ने पर प्रशासन को सूचना दें, ताकि बक्सर को नशामुक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें।





