डीएम ने कार्यपालक अभियंता पर किया शोकाज
विश्वामित्र होटल में पर्यटन विभाग द्वारा कराए जा रहे निर्माण मिली कई अनियमितता


न्यूज विजन। बक्सर
डीएम साहिला के ने विश्वामित्र होटल बक्सर में पर्यटन विभाग के द्वारा कराये जा रहे कार्यों का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में कार्य की प्रगति काफी असंतोषजनक पायी गयी। मजदुर आदि भी कम लगाये गये थे। कार्यपालक अभियंता के पास पर्याप्त प्रतिवेदन एवं कार्य पूर्णताः की कार्य योजना भी नहीं था। जिसके आलोक में कार्य शिथिलता बरतने हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा कारण पृच्छा करने का निदेश दिया गया।
होटल का कार्य जनवरी 2026 तक पूर्ण करने तथा इसके अंतर्गत निर्माणाधीन बजट होटल के 5 तल्ले तक एवं ग्राउंड फ्लोर का कार्य फरवरी 2026 में पूर्ण कराने का निदेश दिया गया। कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि निर्माण में उपयोग की जा रही सामग्रियों की गुणवता तथा मानक प्राक्कलन के अनुसार हो इसको व्यक्तिगत अभिरूचि लेते हुए सुनिश्चित करायेंगे।
निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त निहारिका छवि, अपर समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।





