विश्व ध्यान दिवस पर पुलिस लाइन में ध्यान सत्र, 300 से अधिक पुलिसकर्मियों की सहभागिता


न्यूज़ विज़न। बक्सर
विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन बक्सर में एक विशेष ध्यान सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें 300 से अधिक पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम शांत एवं अनुशासित वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर आयोजित ध्यान सत्र में मुख्यालय डीएसपी पंकज सिंह एवं ट्रैफिक डीएसपी संतोष सिंह सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे और उन्होंने स्वयं ध्यान कर मानसिक शांति एवं एकाग्रता का अनुभव किया।
ध्यान सत्र को संबोधित करते हुए कार्यक्रम संचालिका वर्षा पांडेय ने कहा कि पुलिस बल कर्तव्य, अनुशासन और सेवा के बीच निरंतर मानसिक दबाव में कार्य करता है। ऐसे में ध्यान केवल विश्राम नहीं, बल्कि मानसिक संतुलन, संवेदनशीलता और आंतरिक शक्ति को बनाए रखने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि ध्यान से निर्णय क्षमता में वृद्धि होती है और कार्य के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित होता है।
वहीं मुख्यालय डीएसपी पंकज सिंह ने कहा कि इस प्रकार के ध्यान सत्र पुलिसकर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। इससे तनाव कम होता है तथा एकाग्रता और धैर्य में वृद्धि होती है। कार्यक्रम के दौरान यह संदेश दिया गया कि बाहरी व्यवस्था तभी सुदृढ़ होती है, जब व्यक्ति के भीतर शांति होती है। विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर आयोजित यह सत्र प्रेरणादायक रहा। इस अवसर पर जीपी सार्जेंट अमन कुमार, सार्जेंट विक्की कुमार, सार्जेंट सुरेंद्र कुमार, सार्जेंट राहुल कुमार एवं सार्जेंट संगीता माधव सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।





