डीएम के निर्देश के बाद नप ने 12 सार्वजनिक स्थल पर जलवाया अलाव
रैन बसेरों में आवासरत निराश्रित/बेघर व्यक्तियों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं मानवीय वातावरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए


न्यूज विजन। बक्सर
जिला प्रशासन, बक्सर के निर्देशानुसार नगर परिषद, बक्सर द्वारा दीनदयाल अंत्योदय योजना–राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित रैन बसेरों/अस्थायी आश्रयों की व्यवस्था को सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के साथ-साथ शीतलहर से बचाव हेतु शहरी क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए रैन बसेरों में आवासरत निराश्रित/बेघर व्यक्तियों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं मानवीय वातावरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अंतर्गत पर्याप्त संख्या में अलाव प्रज्वलन, कंबल वितरण, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था एवं नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जा रही है। रैन बसेरों का नियमित निरीक्षण कर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने को भी कहा गया है।
नगर परिषद, बक्सर द्वारा प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार क्षेत्रों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अलाव प्रज्वलन कराया जा रहा है, जिससे खुले में रहने वाले एवं राहगीरों को ठंड से राहत मिल सके। अलाव व्यवस्था की सतत निगरानी की जा रही है तथा आवश्यकता अनुसार ईंधन की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है। इस संबंध में उपलब्ध फोटोग्राफिक साक्ष्य के माध्यम से विभिन्न स्थलों पर अलाव प्रज्वलन की पुष्टि होती है। वैसे बता दें कि नप की ओर से नाथ बाबा मंदिर, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा समेत 12 सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गई।
नगर परिषद को निर्देशित किया गया है कि शहरी क्षेत्र में आवश्यकता के अनुसार अस्थायी आश्रयों का संचालन निर्बाध रूप से किया जाए तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। संबंधित पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए प्रतिदिन की प्रगति की निगरानी करने एवं आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला प्रशासन, बक्सर आम नागरिकों से अपील करता है कि यदि किसी स्थान पर रैन बसेरों/अस्थायी आश्रयों अथवा अलाव व्यवस्था से संबंधित कोई समस्या दृष्टिगोचर हो, तो उसकी सूचना नगर परिषद या संबंधित कार्यालय को उपलब्ध कराएं, ताकि त्वरित समाधान किया जा सके।





