OTHERS

खेती में कृषि यंत्रों का है अहम योगदान: निहारिका छवि

जिला कृषि विभाग की ओर से दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला का हुआ शुभारंभ

न्यूज विजन। बक्सर
जिला कृषि विभाग की ओर से बाजार समिति के परिसर में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन डीडीसी निहारिका छवि, एडीएम अरूण कुमार और जिला कृषि पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर डीडीसी निहारिका छवि ने घनश्याम मिश्रा नामक किसान को स्पेशल कस्टम हायरिंग योजना की चाबी सौंपी। इस योजना के तहत इस पास के किसान सस्ते दर पर भाड़ा देकर यंत्र प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है। कृषि में यंत्रों की अहम भूमिका है। कृषि यांत्रिकीकरण योजना के बारे में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान लाभान्वित हो सकें।

 

वहीं एडीएम अरूण कुमार ने कहा कि अनुदान पर यंत्र लेकर किसान खेती को काफी सुगम बना सकते हैं। उन्होंने किसानों से कहा कि खेतों में फसल अवशेषों को जलाने के बदले उसका प्रबंधन करें। उन्होंने कहा कि फसल अवशेष जलाने से जहां मिट्टी की सेहत बिगड़ती है वहीं पर्यावरण प्रभावित होता है। मौके पर डीडीसी व एडीएम ने सभी यंत्रों के स्टाल का निरीक्षण किया। जिला कृषि पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने कृषि कृषि यांत्रिकीकरण योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 91 तरह के कृषि यंत्रों पर 256 करोड़ का अनुदान देय है। इस योजना के तहत कुल 685 आनलाइन आवेदन प्राप्त किया गया है। मेला के पहले दिन बारह लाख रुपए का अनुदान कृषि यंत्रों की खरीदारी पर दिया गया।

 

मौके पर जिला उद्यान पदाधिकारी किरण भारती, सहायक निदेशक शष्य प्रक्षेत्र शालीग्राम सिंह, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी विकास कुमार, संजय श्रीवास्तव के अलावा सभी कृषि विभाग के कर्मी, पदाधिकारी, सभी कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार मौजूद थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button