बारूपुर के बीडीसी अलीशेर शाह व उनके पुत्र पर गंभीर आरोप, बहु ने दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न व मारपीट का मुकदमा
उतर प्रदेश के आजमगढ़ जिला अन्तर्गत बरदह थाना में दर्ज हुआ एफआईआर


न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के राजपुर प्रखंड अंतर्गत बारूपुर पंचायत के बीडीसी अलीशेर शाह के परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए उतर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के बरदह थाना में सनसनीखेज मुकदमा दर्ज कराया गया है। बीडीसी अलीशेर शाह के पुत्र ताजिर हुसैन, उनकी मां शहरुन निशा समेत कुल सात लोगों के खिलाफ ताजिर हुसैन की पत्नी सोलेडा बानो ने मारपीट और दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद दोनों जिलों में इस मामले को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
दर्ज एफआईआर में पीड़िता सोलेडा बानो ने बताया है कि वर्ष 2023 में उसकी शादी ताजिर हुसैन से मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी, साथ ही कोर्ट मैरिज भी की गई थी। शादी के बाद वह अपने पति के साथ ससुराल में रह रही थी। इसी दौरान उनके दो बच्चे भी हुए हैं और वर्तमान में वह दो माह की गर्भवती है। पीड़िता का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही पति ताजिर हुसैन, सास शहरुन निशा और ससुर ताजिर हुसैन (वरिष्ठ) द्वारा लगातार दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा। मांग पूरी नहीं होने पर उसके साथ शारीरिक और मानसिक रूप से मारपीट की जाती थी। आरोप है कि आए दिन होने वाले झगड़ों और प्रताड़ना से तंग आकर वह कई बार मायके जाने को मजबूर हुई।
एफआईआर में यह भी कहा गया है कि हाल ही में पति ताजिर हुसैन ने बेरहमी से मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया और अब दूसरी शादी करने की तैयारी कर रहा है। गर्भवती अवस्था में घर से निकाले जाने के बाद पीड़िता अपने मायके में शरण लेने को मजबूर है। मामले में यह आरोप भी लगाया गया है कि ससुराल पक्ष के अन्य लोग भी दहेज उत्पीड़न में बराबर के सहभागी रहे और पीड़िता को लगातार धमकाया जाता रहा। आखिरकार न्याय की आस में पीड़िता ने आजमगढ़ के बरदह थाना में पहुंचकर पति समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
बरदह थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपों की गंभीरता से जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे मामले ने न सिर्फ राजनीतिक गलियारों में बल्कि स्थानीय सामाजिक माहौल में भी हलचल पैदा कर दी है। एक जनप्रतिनिधि के परिवार पर लगे ऐसे संगीन आरोपों ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, वहीं पीड़िता को न्याय मिलेगा या नहीं, इस पर अब सबकी नजर पुलिस जांच और आगे की कार्रवाई पर टिकी हुई है।





