शीतकालीन अभियान के तहत रोटरी का मानवीय पहल, बक्सर रेलवे स्टेशन पर 200 असहायों को मिला कंबल


न्यूज़ विज़न। बक्सर
कड़ाके की ठंड में असहाय और बेघर लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से रोटरी क्लब द्वारा शीतकालीन अभियान के तहत विशेष कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार की देर रात किया गया। यह मानवीय अभियान बक्सर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म सहित स्टेशन परिसर और आसपास के इलाकों में चलाया गया, जहां लगभग 200 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरित किए गए।
इस अवसर पर रोटरी सदस्यों ने स्वयं मौके पर पहुंचकर बेघर, फुटपाथ पर रहने वाले, स्टेशन पर रात गुजारने वाले बुजुर्गों, महिलाओं और जरूरतमंदों को कंबल ओढ़ाकर न सिर्फ ठंड से राहत दी, बल्कि मानवीय संवेदना का भी परिचय दिया। इस अभियान का उद्देश्य समाज के उन वर्गों तक मदद पहुंचाना था, जिनके पास न तो पक्की छत है और न ही ठंड से बचने के पर्याप्त साधन। कार्यक्रम में रोटरी के सक्रिय सदस्यों में निर्मल कुमार सिंह, रमाशंकर सिंह कुशवाहा, सचिव साहिल, अध्यक्ष डॉ. दिलशाद, रोटरेक्ट राहुल, मनीष कुमार सहित अन्य सहयोगियों का सराहनीय योगदान रहा। सभी सदस्यों ने देर रात तक ठंड और परिस्थितियों की परवाह किए बिना सेवा कार्य को अंजाम दिया।
रोटरी अध्यक्ष डॉ. दिलशाद ने कहा कि “रात में इस तरह के प्रोजेक्ट को करना आसान नहीं होता, लेकिन जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान देख सारी थकान दूर हो जाती है। रोटरी द्वारा यह अभियान पहले भी चलाया जाता रहा है और आगे भी इसे निरंतर जारी रखा जाएगा।” उन्होंने बताया कि अगले चरण में इस कंबल वितरण अभियान को चौसा और डुमरांव जैसे अन्य क्षेत्रों में भी विस्तार दिया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक असहायों को इसका लाभ मिल सके। रोटरी क्लब द्वारा किए जा रहे इस नेक कार्य की शहरवासियों और समाजसेवियों ने सराहना की है। दानदाताओं और रोटरी सदस्यों के इस मानवीय प्रयास को हमेशा याद रखा जाएगा। जय रोटरी।





