भूखे पेट सड़क पर रात काटने को विवश हुआ पीड़ित परिवार
अहिरौली में नाला निर्माण को लेकर की जा रही गहरी खुदाई के दौरान गिरा दो मंजिला घर


न्यूज विजन। बक्सर
नगर परिषद के विस्तारित क्षेत्र अहिरौली में नाला निर्माण को लेकर हो रही गहरी खुदाई के दौरान दो मंजिला मकान भरभरा कर गिर पड़ा। पीड़ित परिवार ने कहा कि मना करने के बावजूद निर्माण कार्य करा रहे लोग नहीं माने। गरीब होने के चलते दबाया जा रहा है। घर का पूरा सामान मलवे में दब गया है। मकान गिरने की घटना के बाद नगर परिषद का कोई भी अधिकारी अब तक नहीं पहुंचे। बर्तन, कुछ नगद रुपया, बिछावन, चौक, अनाज समेत अन्य घरेलू सामान मकान के मलवा में दब गया है।
सकुरन बीबी ने कहा कि भूखे पेट सड़क पर जागकर रात काटे हैं। ना तो अनाज है और ना ही खाना बनाने के लिए बर्तन। अब तक प्रशासन की ओर से कोई राहत सामग्री नहीं मिला। उन्होंने कहा कि पड़ोस वाले घर के दिवाल में भी दरार आ गया है।
पीड़ित परिवार के अब्दुल हमीद ने कहा कि इस गांव के हम लोगों पुराना वशिंदा हैं। पूरा परिवार पहले से ही गरीबी से जूझ रहा है। छोटा सा टेंट हाउस खोलकर परिवार का भरण पोषण करते हैं। अब तो सब कुछ बर्बाद हो गया। कैसे रोजी-रोटी चलेगा कुछ समझ में नहीं आ रहा है। सर्दी के मौसम में सिर छुपाने के लिए जगह नहीं है। निर्माण एजेंसी की मनमानी के चलते काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि मकान को जान बूझकर गिरा दिया गया है। कहा कि मुआवजा में पैसा रुपया नहीं चाहिए। जैसा घर था वैसा ही नगर परिषद बनवा दे।
मकान को मलवा सड़क पर फैल गया है, जिसके कारण वाहन सवारों और राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। पैदल लोग जैसे तैसे निकल जा रहें हैं, लेकिन बाइक, ई रिक्शा, टेम्पो समेत अन्य वाहन सवारों को रास्ता बदल कर जाना पड़ रहा है। वार्ड पार्षद सह पूर्व मुखिया ब्रजकिशोर उपाध्याय उर्फ मोहन उपाध्याय ने कहा कि नगर परिषद प्रशासन जल्द घर नहीं बनवाएगा और जो नुक्सान हुआ है उसका मुआवजा नहीं दिया तो ग्रामीण के साथ बक्सर-चौसा पर को जाम कर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण एजेंसी पर और सके द्वारा कराए गए कार्यों की जांच कराकर उचित कार्रवाई किया जाय।





