बगीचा होटल एवं रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन, गणमान्य अतिथियों की रही मौजूदगी
महंत राजाराम शरण दास जी महाराज के सान्निध्य में हुआ उद्घाटन, पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद व विधायक संतोष निराला ने फीता खोलकर किया शुभारंभ


न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के सुमेश्वर स्थान पर सोमवार को बगीचा होटल एवं रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन समारोह श्रद्धा, उत्साह और सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ नया बाजार स्थित सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम के महंथ परम पूज्य राजाराम शरण दास जी महाराज के सान्निध्य में हुआ। उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री सह अध्यक्ष, सवर्ण आयोग बिहार सरकार, महाचंद्र प्रसाद तथा विशिष्ट अतिथि राजपुर विधायक संतोष निराला ने संयुक्त रूप से फीता काटकर होटल एवं रेस्टोरेंट का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर पूर्व विधान पार्षद हुलास पांडेय भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
उद्घाटन समारोह में आगत अतिथियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत महंथ संजय दास, योगेश राय एवं राकेश राय उर्फ कल्लू राय द्वारा किया गया। अतिथियों को अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों ने बगीचा होटल एवं रेस्टोरेंट के सफल संचालन एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह को और भी आकर्षक बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें आयर्न बाबू एवं रोहित दुबे ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। गीत-संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया।
बगीचा होटल एवं रेस्टोरेंट आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। यहां फुल एसी कमरे, अत्याधुनिक रेस्टोरेंट, भव्य एवं आकर्षक हॉल के साथ-साथ परिसर में स्विमिंग पूल की भी सुविधा उपलब्ध है। आयोजकों ने बताया कि यह होटल शहरवासियों के साथ-साथ बाहर से आने वाले पर्यटकों एवं अतिथियों के लिए आरामदायक ठहराव और स्वादिष्ट भोजन का बेहतर विकल्प सिद्ध होगा।

उद्घाटन समारोह में श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर, वरिष्ठ शिक्षाविद रमेश राय, रेडक्रास सचिव डॉ. श्रवण तिवारी, नियामतुल्ला फरीदी सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक, व्यवसायी, समाजसेवी एवं पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने बगीचा होटल एवं रेस्टोरेंट की भव्यता और सुविधाओं की सराहना करते हुए इसे शहर के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। समारोह के अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों, पत्रकारों एवं सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट किया और भविष्य में बेहतर सेवा देने का संकल्प दोहराया।
वीडियो देखें :





