स्थाई सशक्त समिति की बैठक में सफाई व विकास कार्य पर हुई चर्चा
स्थाई सशक्त समिति ने बैठक दौरान लिए कई अहम फैसले


न्यूज विजन। बक्सर
नगर परिषद कार्यालय में सभापति कमरून निशा की अध्यक्षता में स्थाई सशक्त समिति की बैठक हुई। बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। सफाई संसाधन, सफाई कर्मियों के आवेदन, सफाई व्यवस्था, विकास कार्य पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही ठंड के मौसम में गरीब और असहायों के कंबल का वितरण करने का निर्णय लिया गया।
स्थाई सशक्त समिति के सदस्य इंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सफाई संसाधन में खराबी आने पर उसके मरम्मती में दो हजार तक का खर्च स्वच्छता पदाधिकारी वहन करेंगे। वहीं दो हजार रुपए से अधिक का खर्च नगर परिषद वहन करेगी।
सफाई कर्मियों के दैनिक पारिश्रमिक में लगभग सौ रुपए की बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया है। विकास कार्यों का निरीक्षण और शेष रह गए कार्यों को पूर्ण करने पर सहमति बनी। वहीं ठंड के मौसम में हर वार्ड में गरीब और असहायों को चिन्हित करते हुए कंबल वितरण करने का निर्णय लिया गया। मौके पर ईओ मनीष कुमार, स्थाई सशक्त समिति के सदस्य इंद्र प्रताप सिंह, अंजू सिंह, दिलीप कुमार, राजू राय उर्फ झब्बू राय, मनोज कुमार केसरी मौजूद थे।





