बिरवैक एनिमल हेल्थ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने जिले के दो स्कूलों में लगाया वाटर कूलिंग एवं प्यूरीफायर मशीन
बनारपुर एवं वरुणा विद्यालय में स्वच्छ पेयजल सुविधा का शुभारंभ


न्यूज़ विज़न। बक्सर
बिरवैक एनिमल हेल्थ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जिले के चौसा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बनारपुर तथा सदर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय, वरुणा में वाटर कूलिंग एवं प्यूरीफायर मशीन लगाए जाने से दोनों विद्यालयों में उत्साह और प्रसन्नता का माहौल देखा गया। कंपनी द्वारा उठाया गया यह कदम बच्चों के स्वास्थ्य और स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
कंपनी के बिजनेस ऑफिसर कुंदन कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बनारपुर स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय वर्षों से कई बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहा था। लेकिन प्रधानाध्यापक न्यूटन कुमार सिंह के योगदान के बाद विद्यालय में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है। उनके नेतृत्व में विद्यालय को बेहतर भौतिक सुविधाओं से सुसज्जित करने की दिशा में तेजी से कार्य हो रहे हैं। इसी क्रम में प्रधानाध्यापक के निवेदन पर वीर बैक एनिमल हेल्थ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने विद्यालय के बच्चों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने हेतु वाटर कूलिंग एवं प्यूरिफायर सिस्टम लगवाया है, जिससे अब छात्र-छात्राओं को साफ एवं ठंडा पानी आसानी से उपलब्ध होगा।
फीता काटकर उद्घाटन
शुभारंभ कार्यक्रम में कंपनी के बिजनेस ऑफिसर कुंदन कुमार शर्मा एवं विद्यालय प्रधान न्यूटन कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर पेयजल प्लांट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर न्यूटन कुमार सिंह ने कंपनी एवं विशेषकर कुंदन कुमार शर्मा, अरविंद कुमार तिवारी और बासुकीनाथ शर्मा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य विद्यालय को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करना है, जिसमें समाज और संस्थाओं का सहयोग महत्वपूर्ण है। कुंदन कुमार शर्मा ने विद्यालय के शिक्षकों की कर्मठता और विद्यार्थियों की लगन की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों को बेहतर माहौल उपलब्ध कराना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।

वैदिक मंत्रोच्चार से हुई शुरुआत
अध्यापक लाल साहब पांडेय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार कर कार्यक्रम की शुभ शुरुआत की गई। मंच संचालन अजय उपाध्याय ने बखूबी संभाला। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक मार्कण्डेय राय, जैनुल आबादीन खान, धनपाल प्रसाद, संतोष कुमार सिंह, दिग्विजय प्रताप सिंह, मनोज कुमार सिंह, स्वीटी कुमारी, निर्माण यादव, स्मिता सिंह, प्रियंका सिंह, अनिल पांडेय, अरविंद चौबे, हिमांशु तिवारी, संजय सिंह, अरविंद कुमार सिंह, पीयूष मधेशिया आदि उपस्थित रहे और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

वरुणा उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी लगी ARO वॉटर प्यूरीफायर मशीन
विद्यालयों के स्वास्थ्य मानकों को बढ़ाने की दिशा में कंपनी ने एक और सराहनीय कदम उठाते हुए उच्च माध्यमिक विद्यालय, वरुणा में ARO वाटर प्यूरीफायर मशीन स्थापित की। यह मशीन विद्यार्थियों को शुद्ध पेयजल प्रदान करेगी, जिससे उनके स्वास्थ्य में सुधार और जलजनित बीमारियों से सुरक्षा सुनिश्चित होगी। विद्यालय परिसर में कंपनी प्रतिनिधियों की उपस्थिति और बच्चों के साथ उनके संवाद ने पूरे वातावरण को उत्साहपूर्ण बना दिया। शिक्षक और अभिभावक भी इस पहल से बेहद खुश नजर आए।
कंपनी की सामाजिक जिम्मेदारी का उत्कृष्ट उदाहरण
बिरवैक एनिमल हेल्थ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की यह पहल न केवल बच्चों के स्वास्थ्य की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक प्रेरणादायक उदाहरण भी है। दोनों विद्यालयों के छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने इस प्रयास को सराहा तथा भविष्य में भी ऐसे सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की।





