बक्सर में शुरू हुई ‘एस आर इंडस्ट्री’, अब स्थानीय स्तर पर मिल सकेगा हर साइज़ का काराकट


न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर शहर के एनएच-922 स्थित इंडस्ट्रियल एरिया पेट्रोल पंप के समीप सोमवार को ‘एस आर इंडस्ट्री’ का शुभारंभ किया गया। नगर परिषद बक्सर के उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सुनील मिश्रा ने फीता काटकर इंडस्ट्री की औपचारिक शुरुआत की। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों और व्यावसायिक समुदाय की अच्छी-खासी मौजूदगी देखने को मिली।
इंडस्ट्री के प्रोप्राइटर बबलू राय ने बताया कि भवन निर्माण, शेड, हॉल, बाउंड्री आदि के लिए उपयोग होने वाले काराकट (Caracut / Colour Coated Sheet / Roofing Sheet) अब बक्सर में ही निर्मित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अब तक इन काराकट शीट्स को टाटा, गुजरात व अन्य राज्यों से मंगाना पड़ता था, जिससे समय और पैसा दोनों खर्च होता था। लेकिन एस आर इंडस्ट्री के आरंभ होने से बक्सर में किफ़ायती दामों पर हर साइज की काराकट शीट, 4 फीट से लेकर 50 फीट तक ऑर्डर पर आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। यह सुविधा स्थानीय बिल्डिंग मटेरियल विक्रेताओं और ग्राहकों के लिए बड़े लाभ का सौदा साबित होगी।
स्थानीय बाजार को मिलेगा लाभ
उद्घाटन के दौरान उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सुनील मिश्रा ने कहा कि बक्सर में ऐसी इंडस्ट्री का खुलना शहर और जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि अब जो काराकट बिल्डिंग मटेरियल विक्रेता बाहर से मंगवाकर बेचते थे, वह अब बक्सर में ही बेहतर गुणवत्ता वाला काराकट आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। इससे व्यापारियों को लाभ होगा और ग्राहकों को भी कम कीमत में अच्छा मैटेरियल मिल पाएगा।
स्थानीय रोजगार और उद्योग को बढ़ावा
एस आर इंडस्ट्री के संचालन से न केवल निर्माण क्षेत्र में तेजी आएगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। उद्योग की स्थापना से बक्सर जिले में इंडस्ट्रियल विकास को नई दिशा मिलेगी। उद्घाटन समारोह में संजय कुमार राय, मोहित राय, विक्की मिश्रा, संतोष कुमार सहित कई गणमान्य लोग एवं स्थानीय व्यवसायी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान सभी ने इंडस्ट्री की प्रगति और बक्सर के औद्योगिक विकास की कामना की।





