OTHERS

सोमवार (कल) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आएंगे नवानगर और बक्सर

नवानगर में औद्योगिक क्षेत्र और वन्य जीव बचाव केंद्र का करेंगे निरीक्षण, बक्सर गंगा पुल का लेंगे हवाई सर्वेक्षण

न्यूज़ विज़न।  बक्सर
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को बक्सर जिले के नवानगर प्रखंड का दौरा करेंगे। उनका आगमन पूर्वाह्न 11 बजे निर्धारित है। यह दौरा विशेष रूप से नवानगर के औद्योगिक क्षेत्र में संचालित औद्योगिक इकाइयों के निरीक्षण एवं समीक्षा के उद्देश्य से होगा।

 

जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी अमित कुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री सबसे पहले नवानगर औद्योगिक क्षेत्र में पहुंचकर विभिन्न इकाइयों की कार्यप्रणाली, उत्पादन व्यवस्था, प्रबंधन तथा औद्योगिक विकास की संभावनाओं का जायजा लेंगे। स्थानीय उद्यमियों से वे औद्योगिक विस्तार से जुड़े मुद्दों पर भी बातचीत कर सकते हैं। औद्योगिक क्षेत्र के निरीक्षण के उपरांत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नवानगर स्थित वन्य जीव बचाव केंद्र (Wildlife Rescue Center) का मुआयना करेंगे। वन विभाग द्वारा संचालित यह केंद्र क्षेत्र में घायल या बचाए गए वन्य प्राणियों की देखभाल के लिए महत्वपूर्ण स्थान रखता है। मुख्यमंत्री यहां की व्यवस्थाओं, उपचार सुविधाओं तथा संरक्षण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

 

दौरे के अगले चरण में मुख्यमंत्री नवानगर से हवाई मार्ग द्वारा पटना लौटेंगे। लौटते समय वे बक्सर में गंगा नदी पर निर्माणाधीन नए पुल का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे। यह पुल बक्सर और गंगा पार के इलाकों के बीच सुगम सड़क संपर्क का महत्वपूर्ण आधार बनने वाला है। इसकी प्रगति पर मुख्यमंत्री की विशेष नजर बनी हुई है। इस पूरे कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण और आयोजन से संबंधित सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button