सिमरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण, डीएम ने व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए कड़े निर्देश


न्यूज़ विज़न। बक्सर
शनिवार को बक्सर के जिला पदाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिमरी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने अस्पताल में मौजूद रोगियों तथा उनके परिजनों से बातचीत कर चिकित्सा सुविधा, दवा उपलब्धता और इलाज की प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल की कई व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की गई। एक्स-रे विभाग बंद मिला, जिस पर डीएम ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सिविल सर्जन बक्सर को तत्काल आवश्यक तकनीशियन की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया, ताकि एक्स-रे सेवा जल्द शुरू की जा सके और मरीजों को भटकना न पड़े। डीएम ने अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर, प्रतीक्षा कक्ष, दवा वितरण केंद्र, जांच स्थल सहित अन्य इकाइयों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उपस्थित चिकित्सक डॉ. संतोष कुमार से मरीजों की संख्या और इलाज की स्थिति के बारे में जानकारी ली। डॉक्टर ने बताया कि अपराह्न 12:30 बजे तक 90 रोगियों का निबंधन किया जा चुका है और 50 से अधिक मरीजों की जांच व उपचार पूरा हो चुका है।
जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि निबंधन से लेकर इलाज तक का समय कम किया जाए, ताकि मरीजों को त्वरित चिकित्सा सेवा मिल सके। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले हर मरीज को समय पर और प्रभावी इलाज उपलब्ध कराना स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है। निरीक्षण के दौरान डीएम ने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की कमी पर भी चिंता जताई। उन्होंने चिकित्सकों और अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया कि अस्पताल में स्वच्छता, पेयजल, शौचालय व अन्य जन-सुविधाएं पूरी तरह उपलब्ध कराई जाएँ।

डीएम ने स्पष्ट कहा कि व्यवस्थाओं में सुधार के लिए किए गए निर्देशों का पालन हर हाल में सुनिश्चित होना चाहिए। उन्होंने आश्वस्त किया कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को लेकर जिला प्रशासन लगातार मॉनिटरिंग जारी रखेगा।





