OTHERS

नवसाक्षर महिलाओं के बुनियादी साक्षरता परीक्षा 7 दिसंबर को

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
जिला शिक्षा पदाधिकारी से प्राप्त सूचनानुसार महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आँचल योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण तथा 2025-26 के प्रथम चरण में साक्षरता केन्द्रों पर नामांकित 15-45 आयु वर्ग की नवसाक्षर महिलाओं के लिये 7 दिसंबर को बुनियादी साक्षरता परीक्षा बक्सर जिला में आयोजित की जायेगी।

 

  1. यह परीक्षा नवसाक्षरों के पढ़ने-लिखने तथा गणित के कार्यात्मक ज्ञान का आकलन है, जो पूर्णतः निःशुल्क है।
    2. परीक्षा हेतु तैयार की गई प्रश्न-पत्र के तीन भाग है क-पढ़ना, ख-लिखना तथा ग गणित। प्रत्येक भाग में 50-50 अंकों (कुल 150 अंक) के प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न के नीचे उत्तर लिखने की जगह होगी।
    3. महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आँचल योजना जिन संकुलों में संचालित हो रही है, उन्हीं संकुलों में संकुल स्तर पर परीक्षा आयोजित की जायेगी। यदि किसी संकुल में साक्षरता केन्द्रों की संख्या कम है तो 2-3 संकुल मिलाकर किसी एक संकुल पर परीक्षा आयोजित की जायेगी। प्रत्येक शिक्षा सेवक को अपने केन्द्र की आधार युक्त नामांकित 20 नवसाक्षर महिलाओं को परीक्षा में शामिल करवाना अनिवार्य है इसके अतिरिक्त किसी कारणवश पूर्व के बुनियादी परीक्षा से वंचित रहने वाली महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आँचल केन्द्रों की 15-45 आयुवर्ग की महिलायें भी इस परीक्षा में शामिल हो सकती हैं।
    4. जिस संकुल में परीक्षा आयोजित की जायेगी, उसमें संचालित विद्यालय के प्रधानाध्यापक केन्द्र प्रभारी होंगे तथा शिक्षा सेवक उन्हें सहयोग करेंगे।

 

 

(क) परीक्षा केन्द्र प्रभारी, आकलनकर्ता तथा मॉनिटरिंग दलों को चिन्हित करना एवं उनका उन्मुखीकरण
1. जिस संकुल में परीक्षा आयोजित की जायेगी, उसमें संचालित विद्यालय के प्रधानाध्यापक केन्द्र प्रभारी होंगे तथा शिक्षा सेवक उन्हें सहयोग करेंगे।
2. प्रश्न-उत्तर की पुस्तिका की जाँच मध्य या प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक / शिक्षिकाओं के द्वारा BRC में की जायेगी।
3. परीक्षा की मॉनिटिरिंग जिलास्तर के पदाधिकारी, एस० आर० पी० एवं के० आर० पी० द्वारा की जायेगी।

(ख) परीक्षा केन्द्र प्रभारियों की भूमिका एवं कार्य :
1. परीक्षा प्रातः 10.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक संचालित होगी। उक्त अवधि के दौरान किसी भी समय कोई परीक्षार्थी 03 घंटा तक परीक्षा दे सकती है।
2. परीक्षा भवन परीक्षा के निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व खुल जाएगा।
3. केन्द्र प्रभारी अपना नाम तथा हस्ताक्षर प्रत्येक उत्तर पुस्तिका के आवरण पुष्ठ पर करेंगे।
4. अनुक्रमांक के प्रारंभ के चार कॉलम में वर्ष लिखा गया है तथा पांचवे कॉलम में परीक्षा में परीक्षा संख्या 1 अंकित है, जो इसे वर्ष की पहली परीक्षा के लिये दी गई है। अंतिम तीन कॉलम में परीक्षार्थी का क्रमांक भरना है। प्रत्येक संकुल में नवसाक्षरों का क्रमांक 001 से प्रारंभ होकर 999 तक होगा।
5. प्रश्न उत्तर पुस्तिका के आवरण पृष्ठ पर परीक्षार्थी को अपना नाम, रौल नंबर तथा अन्य विवरणी लिखना है एवं हस्ताक्षर करना है।
6. समुदाय वाले कॉलम में नवसाक्षर के समुदाय के सामने सही का निशान लगाना है।
7. किसी परीक्षार्थी को बिना उत्तर पुस्तिका जमा किए परीक्षा कन्द्र से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।
8. परीक्षा केन्द्र पर धूम्रपान की अनुमति नहीं होगी।
9. परीक्षा के पश्चात् उत्तर पुस्तिकाओं को रौल नंबर के क्रमानुसार व्यस्थित करना है। 10. परीक्षा केन्द्र पर पीने का पानी तथा शौचालय की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए।
11. परीक्षार्थियों के साथ सौहाद्रपूर्व एवं सहयोगात्मक बर्ताव करना है।
12. शिक्षा सेवक उपरोक्त को सुनिश्चित करेंगे।

(ग) उत्तर पुस्तिका की जाँच कैसे होगी ?
1. परीक्षा केन्द्र प्रभारी पूरी होने के पश्चात सभी औपचारिकताओं को पूरा कर उत्तर पुस्तिकाओं को संकुल प्रभारी के सुपुर्द करेंग। संकुल प्रभारी सभी उत्तर पुस्तिकायें 08.12.2025 तक BRC में जमा करवा देंगे।
2. BRC प्रभारी, उत्तर पुस्तिकाओं को आकलनकर्ता समूह के सुपुर्द करेंगे। आकलनकर्ता नवसाक्षरों के मूल्यांकन में प्राप्त अंक उत्तर पुस्तिका के आवरण पृष्ठ पर दिये गये कॉलम में विषय एवं प्रश्न संख्या के सामने लिखेंगे। BRC प्रभारी प्रश्न-उत्तर पुस्तिका का आकलन करवाने के पश्चात इसे समेकित कर दिनांक 12.12.2025 तक अनिवार्यतः जिला कार्यालय को उपलब्ध करा देंगे।
3. इस परीक्षा में उत्तीर्ण अथवा अनउत्तीर्ण (पास-फेल) परिणाम नहीं रखा गया है प्रत्येक विषय के लिए अच्छा (A). संतोषजनक (B) तथा सुधार की अवश्यकता (C) ग्रेड दर्शाते हुए परिणाम घोषित होगा। 60 प्रतिशत अर्थात 30 नम्बर या उससे अधिक प्राप्तांक आने पर ग्रेड A. 40 प्रतिशत अर्थात 20 नम्बर या उससे अधिक प्राप्तांक आने पर ग्रेड-B एवं 40 प्रतिशत अर्थात 20 नम्बर से कम प्राप्तांक आने पर ग्रेड-C अंकित किया जायेगा। परीक्षार्थी को किसी विषय में ग्रेड-सुधार की आवश्यकता का मन्तव्य मिलता है तो वह पुनः अगली परीक्षा में बैठ सकती है।
4. जिले को 15.12.2025 तक परीक्षा फल का कम्प्यूटराईजेशन करवाकर A, B एवं C ग्रेड पाने वाली नवसाक्षर महिलाओं के विवरणी की सॉफ्ट कॉपी (प्रमाणित स्कैन कॉपी तथा एक्सेल सीट दोनों निदेशालय को ई-मेल के माध्यम से उपलब्ध करा देनी है।

बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन से संबंधित दिये गये निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे तथा परीक्षा के दिन भ्रमणशील रह कर परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण तथा अनुश्रवण करेगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button