नेत्रहीन महिला क्रिकेट में विश्व चैंपियन बनी अनु चौधरी के घर पहुंची भाजपा क्रीड़ा मंच की टीम


न्यूज़ विज़न। बक्सर
भारतीय नेत्रहीन महिला क्रिकेट टीम के विश्व विजेता बनने के बाद जिले के सिमरी प्रखंड के मुकुंदपुर गांव में खुशी का माहौल है। टीम की सदस्य अनु चौधरी, जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से देश का मान बढ़ाया है, वर्तमान में दिल्ली में हैं। उनके अनुपस्थिति में शुक्रवार को भाजपा क्रीड़ा मंच बक्सर की टीम गांव पहुंची और उनके माँ पिता समेत परिवार को सम्मानित किया।
कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा क्रीड़ा मंच की प्रदेश नेत्री वर्षा पांडेय ने किया, जबकि पूरे कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक दुर्गेश उपाध्याय ‘विद्रोही’ के मार्गदर्शन में हुआ। टीम ने अनु की माता एवं भाई-बहनों को बुके और शॉल भेंट कर सम्मानित किया तथा मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इज़हार किया। मीडिया से बात करते हुए प्रदेश महिला खेल संयोजिका वर्षा पांडेय ने कहा कि अनु ने अपनी प्रतिभा और संघर्ष के दम पर न केवल अपने गांव का बल्कि पूरे बक्सर और बिहार का सम्मान बढ़ाया है। हमें अपनी इस बेटी पर गर्व है।
वहीं जिला संयोजक दुर्गेश उपाध्याय ‘विद्रोही’ ने कहा कि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ सदैव प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने, उनके उत्साहवर्धन और सहयोग के लिए तैयार रहता है। अनु चौधरी ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। सम्मान समारोह के दौरान गांव में हर्ष और उल्लास का वातावरण था। बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं युवा समारोह में शामिल हुए। भाजपा क्रीड़ा मंच की टीम के साथ उपस्थित प्रमुख पदाधिकारियों में जिला सह-संयोजक रोहित सिंह, हरेराम पांडेय, जिला आईटी सेल प्रभारी प्रदोत सिंह, जिला सोशल मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ पांडेय, जिला कार्यसमिति सदस्य लव शर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामवासियों ने कहा कि मुकुंदपुर गांव की बेटी का विश्व स्तर पर चमकना पूरे क्षेत्र के लिए सम्मान की बात है।





