OTHERS

कृषि वर्ष 2025-26 के खरीफ धान कटनी प्रयोग का एसडीओ ने किया निरीक्षण

73.94 क्विंटल प्रति हेक्टेयर औसत उपज दर्ज

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
गुरुवार को कृषि वर्ष 2025-26 के अंतर्गत खरीफ धान फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा प्रखण्ड राजपुर के पंचायत सगराव मगराव स्थित ग्राम सगराव, थाना संख्या-124 में किया गया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने कृषक संजय सिंह के खेत (खेसरा संख्या 808) में बनाए गए कटनी प्लॉट का सूक्ष्म परीक्षण किया।

 

जानकारी के अनुसार, कटनी प्रयोग 10 मीटर × 5 मीटर के आयताकार क्षेत्रफल में वैज्ञानिक पद्धति से किया गया। निर्धारित क्षेत्र से कुल 36.970 किलोग्राम धान का उत्पादन प्राप्त हुआ। इस आधार पर खेत की औसत उपज 73.94 क्विंटल प्रति हेक्टेयर दर्ज की गई, जिसे खरीफ मौसम के लिए एक बेहतर उत्पादन माना जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के कटनी प्रयोगों का उद्देश्य किसानों और सरकार दोनों के लिए सटीक उपज अनुमान उपलब्ध कराना है, ताकि भविष्य की कृषि नीतियों, न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारण, खाद-बीज योजना तथा अन्य कृषि-सम्बंधित निर्णयों में सटीक आंकड़ों का उपयोग किया जा सके।

 

निरीक्षण के दौरान जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी इटाढ़ी, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी राजपुर, कृषि समन्वयक, डाटा एंट्री ऑपरेटर रविशंकर पाण्डेय, संजय कुमार सिंह, मुन्ना यादव तथा ग्राम पंचायत सगराव मगराव के मुखिया पप्पू सिंह भी उपस्थित रहे। टीम ने पूरे कटनी प्रक्रिया की निगरानी करते हुए आवश्यक डेटा संग्रह किया। एसडीओ अविनाश कुमार ने मौके पर उपस्थित कृषि कर्मियों और किसानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसे प्रयोग कृषि उपज की वास्तविक स्थिति को समझने और किसानों को वैज्ञानिक खेती के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button