जनशक्ति जनता दल ने की जिला कमेटी का विस्तार, दिनेश यादव बने बक्सर जिलाध्यक्ष


न्यूज़ विज़न। बक्सर
जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप सिंह द्वारा पार्टी विस्तार अभियान के तहत बक्सर जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दिनेश यादव को सौंपी गई है। नई जिम्मेदारी मिलने के बाद मंगलवार को शहर के अहिरौली स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में दिनेश यादव ने कहा कि पार्टी जिले में संगठन विस्तार के साथ-साथ आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय भूमिका निभाएगी।
उन्होंने कहा कि जिला की हर पंचायत व नगर मोहल्लों में पार्टी की मजबूत टीम बनाई जाएगी, ताकि लोगों की समस्याओं को सीधे सुना जा सके व उनके समाधान का प्रयास किया जाए। प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने की प्रक्रिया पर सवाल खड़े करते हुए दिनेश यादव ने कहा कि यदि प्रशासन गरीब परिवारों की झोपड़ियों या दुकानों को हटाता है, तो पहले उनकी वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने साफ कहा कि बिना किसी तैयारी या पुनर्वास के गरीबों पर कार्रवाई अन्यायपूर्ण है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन गरीबों को बिना व्यवस्था किए हटाता है, तो जनशक्ति जनता दल चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगा। उन्होंने कहा कि गरीबों के हक और सम्मान की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ी जाएगी।
वीडियो देखें :





