कैम्ब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बक्सर के 88 छात्रों का शैक्षणिक परिभ्रमण दल सारनाथ के लिए रवाना
ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों से छात्रों को रूबरू कराने की पहल


न्यूज़ विज़न। बक्सर
कैम्ब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बक्सर के सातवीं कक्षा के 88 छात्र-छात्राओं का एक विशेष शैक्षणिक परिभ्रमण दल सोमवार को सारनाथ (वाराणसी) के लिए रवाना हुआ। विद्यालय परिसर से परिभ्रमण दल को विद्यालय के निदेशक डॉ. मोहन चौबे एवं एग्जीक्यूटिव प्राचार्य बी.एस. राव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्रों के उत्साह और उमंग से विद्यालय परिसर का माहौल प्रफुल्लित था।
विद्यालय प्रशासन के अनुसार इस शैक्षणिक यात्रा का उद्देश्य छात्रों को भारतीय इतिहास, संस्कृति और बौद्ध विरासत से रूबरू कराना है। ऐसे परिभ्रमण न केवल छात्रों के ज्ञान का विस्तार करते हैं, बल्कि उन्हें पुस्तक से परे वास्तविक अनुभव प्रदान कर शिक्षण को अधिक प्रभावी बनाते हैं। परिभ्रमण दल के नेतृत्व की जिम्मेदारी शिक्षक सर्वश्री अश्विनी कुमार पाण्डेय, अश्विनी कुमार राय, निखिल कुमार, सुश्री जूही राय एवं नीलम कुमारी को सौंपी गई है। यात्रा के दौरान छात्र सारनाथ के प्रमुख स्थलों—बुद्ध स्मारक, संग्रहालय, धर्मराजिका स्तूप, चाइनीज़ टेंपल आदि का भ्रमण करेंगे। इसके साथ ही वे प्रसिद्ध स्वर्वेद मंदिर भी जाएंगे, जहां आध्यात्मिक और सांस्कृतिक ज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे।
विद्यालय निदेशक डॉ. मोहन चौबे ने बताया कि इस प्रकार के शैक्षणिक-परिभ्रमण छात्रों में जिज्ञासा, शोध प्रवृत्ति और ऐतिहासिक धरोहरों के प्रति सम्मान की भावना विकसित करते हैं। वहीं एग्जीक्यूटिव प्राचार्य बी.एस. राव ने कहा कि प्रत्यक्ष अवलोकन से छात्रों की समझ और दृष्टिकोण और अधिक व्यापक होता है। विद्यालय प्रबंधन ने उम्मीद जताई कि छात्र इस यात्रा से नए अनुभव के साथ लौटेंगे और अपने ज्ञान को और समृद्ध करेंगे।





