एड्स पर नियंत्रण पाने के लिए जागरुकता जरूरी: हेमंत बेलवाल
एड्स दिवस पर एनसीसी की ओर से आयोजित जागरूकता अभियान में शामिल हुए अधिकारी व कैडेट्स।


न्यूज विजन। बक्सर
30 बिहार बटालियन एनसीसी, बक्सर के कमान अधिकारी कर्नल हेमन्त कुमार बेलवाल की अध्यक्षता में एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। इस आयोजन में बटालियन के सारे अधिकारी एवं अनेक कैडेटों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
कमान अधिकारी हेमंत बेलवाल ने सभी अकिारियों एवं कैडेटों को सम्बोधित करते हुये कहा की आज हम 1 दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस पर यहां एक साथ इकट्ठा हुये हैं। यह दिन हमें एचआईवी एड्स के बारे में जागरूकता फैलाने, रोकथाम, उपचार के महत्व को समझने और एच.आई.वी से प्रभावित लोगों को समाज में सम्मानजनक स्थान दिलाने का अवसर देता है।
एक स्वस्थ और समृद्ध समाज के निर्माण में जागरूकता और सहानुभूति एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि एड्स महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करना जरूरी है। इस अभियान में सुबेदार मुकेश कुमार राय, हवलदार हरि बहादुर समेत एनसीसी के अधिकारी व कैडेटों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।





