CRIME

बक्सर में संचालित चार राज्यों के साइबर अपराधियों का अड्डा ध्वस्त, 18 आरोपी गिरफ्तार

लैपटॉप, मोबाइल, ATM कार्ड समेत भारी मात्रा में सामान बरामद

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पीपी रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक के पास किराये के मकान में चल रहे बड़े साइबर ठगी गिरोह का बक्सर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उड़ीसा इन चार राज्यों से आए कुल 18 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो ऑनलाइन गेम/सट्टा और डिजिटल ऐप के माध्यम से देशभर के लोगों से ठगी कर रहे थे।

 

गुप्त सूचना पर गठित टीम ने मारा छापा

एसपी शुभम आर्य को शुक्रवार को सूचना मिली कि अजीत कुमार जायसवाल और अमन कुमार जायसवाल द्वारा किराये के मकान में विभिन्न राज्यों के युवकों को बुलाकर बड़े पैमाने पर ऑनलाइन फ्रॉड कराया जा रहा है। सूचना के सत्यापन के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में साइबर थाना और नगर थाना की संयुक्त टीम बनाई गई। तकनीकी साक्ष्य और मानवीय सूचना के आधार पर मकान की घेराबंदी कर पुलिस ने दो कमरों से 18 लोगों को गिरफ्तार किया।

 

गिरफ्तार आरोपी — बिहार, यूपी, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के साइबर ठग

बिहार के कैमूर जिला अंतर्गत नुआंव थाना के स्थानीय गांव के अनिल कुमार जायसवाल के पुत्र अजित कुमार जायसवाल, शिवशंकर जायसवाल के पुत्र अमन कुमार जायसवाल, अखनी गांव के ठाकुर प्रसाद जायसवाल के पुत्र रमेश कुमार जायसवाल, रोहतास जिला अंतर्गत करगहर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहरि गांव के सर्फुद्दीन आलम के पुत्र मुमताज आलम, सारण जिला अंतर्गत पानापुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के बीरेंदर साह के पुत्र दीपक कुमार, मनोज भगत के पुत्र सत्येंद्र कुमार, सिवान जिला अंतर्गत भगवानपुर थाना क्षेत्र के चिरौली गांव के रंजीत भगत के पुत्र राहुल कुमार, बांका जिला अंतर्गत स्थानीय थाना क्षेत्र चौबटिया निवासी स्व. भाग यादव के पुत्र कैलास यादव एवं कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गुटवलिया गांव कांग्रेस के पुत्र संजय यादव है। इनके अलावा उतर प्रदेश के चंदौली जिला अंतर्गत चकिया थाना क्षेत्र अमराव गांव निवासी हरगेन जायसवाल के पुत्र मुकेश कुमार जायसवाल व रामकिशुन यादव के पुत्र आनंद यादव  एवं चंदौली निवासी अभय खरवार के पुत्र अमरेश कुमार है वही बनारस जिला अंतर्गत समसेठी थाना क्षेत्र के बरखी गांव निवासी बेचू प्रसाद के पुत्र अनिल कुमार है।  अयोध्या जिला थाना तारुन क्षेत्र के भेलूपुर निवासी स्व. चंद्र भदमूरगंज के पुत्र राजेश जायसवाल एवं भसौली निवासी स्व. हिम्मत राम के पुत्र अमर बहादुर शामिल है।  छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत पनगांव निवासी  पुरुषोत्तम निषाद के पुत्र हेम कुमार व  सास्वतीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अम्मानाका गांव के अवकाश बाघ के पुत्र दशरथ बाघ है वही उड़ीसा के कलाहाडि जिला अंतर्गत केगांव थाना क्षेत्र के अडतन गांव निवासी राजेन्द्र टाड़ी के पुत्र गौरव टांडी  शामिल है।

बरामदगी — एक पूरा साइबर फ्रॉड नेटवर्क पकड़ा गया

टीम ने मौके से जो सामान बरामद किया, वह इस गिरोह की व्यापक गतिविधियों को दर्शाता है। बरामद सामान मे विभिन्न कंपनी के लैपटॉप-05, जिओ का वाईफाई राउटर-02, विभिन्न कंपनी के सिमकाड-25, रजिस्टर १३, विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड 82, विभिन्न बैंको के पासबुक-09, विभिन्न बैंको के चेकबुक-05, विभिन्न कंपनी के मोबाईल-64 बरामद किया गया।

एसपी शुभम आर्य ने बताया कि यह गिरोह मोबाइल ऐप के जरिए लोगों को गेम/सट्टा के नाम पर फंसाकर ठगी करता था। पुलिस को सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया गया। पूरी कार्रवाई में शामिल टीम में अविनाश कश्यप, पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष, मनोज कुमार, नगर थानाध्यक्ष, पु०अ०नि० श्रीकांत, साइबर थाना, पु०अ०नि० विकास कुमार, नगर थाना, सशस्त्र बल, नगर थाना एवं साइबर थाना। साइबर थाना में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।

वीडियो देखें :

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button