दस दिनों से शहर के मेन रोड में जलजमाव से प्रभावित हो रहा व्यवसाय


न्यूज विजन। बक्सर
मच्छरहट्टा पुल के पास जलजमाव के कारण राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। जिस सड़क पर जलजमाव है, उसके दोनों तरफ काफी संख्या में दुकानें हैं। मच्छरहट्टा पुल के दुकानदारों ने कहा कि शादी विवाह का मौसम चल रहा है। बीते दस दिनों से नल जल योजना का जैसे ही सप्लाई शुरू हो रहा है, सड़क पर पानी भर जा रहा है। ऐसे में ग्राहक दुकान पर आने के बजाय आगे बढ़ जा रहे हैं और खरीदार करने दूसरे दुकान पर पहुंच जा रहे हैं।
स्थानीय रमेश कुमार, शिवम राज, मनोज कुमार, रंजीत कुमार सिंह आदि ने बताया कि सप्लाई के पानी के साथ ही नाला ओवरफ्लो कर गंदा पानी सड़क पर आ जा रहा है। सड़क पर पानी लगने के चलते राहगीरों और वाहन सवारों को काफी परेशानी हो रही है।
वहीं नगर परिषद के स्थाई सशक्त कमिटी के सदस्य इंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह पानी वार्ड नंबर 27 का है। सड़क पर पानी लगने का खामियाजा वार्ड नंबर 28 के लोगों को भी भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बिछे दस दिनों से जलजमाव को लेकर परेशान लोगों की समस्या को खत्म करने के लिए नाला साफ





