OTHERS

बिहार सेंट्रल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन

छात्रों की वैज्ञानिक सोच और तकनीकी कौशल ने बटोरी सराहना

न्यूज़ विज़न।  बक्सर
रविवार को शहर के बाईपास रोड स्थित बिहार सेंट्रल स्कूल परिसर में विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आकर्षक आयोजन किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षक के मार्गदर्शन में तैयार किए गए विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किए, जिन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में अभिभावक, आगंतुक तथा गणमान्य नागरिक पहुंचे। विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक इंजीनियर आर.बी. सिंह, उपनिदेशक उर्मिला सिंह और विद्यालय सचिव सरोज सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। निदेशक ने दीप परंपरा के सांस्कृतिक महत्व को बताते हुए कहा कि यह हमें निरंतर आगे बढ़ते रहने का संदेश देता है।

 

बच्चों की वैज्ञानिक सोच को नया आयाम

अपने संबोधन में निदेशक इंजीनियर आर.बी. सिंह ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी छात्रों की वैज्ञानिक सोच और तकनीकी कौशल का आधार होती है। इसी ‘बाल स्वरूप’ से भविष्य में बड़े आविष्कार जन्म लेते हैं। वहीं विद्यालय सचिव सरोज सिंह ने कहा कि बच्चों की यह प्रदर्शनी उनके भीतर छिपे वैज्ञानिक ‘बीज’ को सिंचित करती है, जो आने वाले समय में सामाजिक व मानवीय आवश्यकताओं की पूर्ति करने में सक्षम होगा। उन्होंने बच्चों में सकारात्मक वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने पर जोर दिया। प्रदर्शनी में वर्ग 5 से लेकर वर्ग 10 तक के बच्चों ने भाग लिया। छात्रों द्वारा तैयार किए गए मॉडल विभिन्न वैज्ञानिक व सामाजिक विषयों पर आधारित थे, जिनमें शामिल था – जलवायु परिवर्तन व पर्यावरण संरक्षण, कृषि क्षेत्र में तकनीकी सहायता, जल संरक्षण हेतु नवाचार, प्राकृतिक ऊर्जा स्रोतों से ऊर्जा उत्पादन, प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के उपाय, दैनिक जीवन को सुगम बनाने वाली तकनीक, प्रदूषण का नियंत्रण और रोकथाम तकनीक आदि। वर्ग 10 की छात्रा रोशनी सिंह ने बताया कि छात्रों का उद्देश्य तकनीक के माध्यम से ऐसी स्थितियों और समाधानों को प्रस्तुत करना था जो समाज को विकसित और समृद्ध बनाने में मदद करें।

 

गणमान्य नागरिकों ने की जमकर सराहना

प्रदर्शनी में नगर के प्रतिष्ठित लोग भी उपस्थित थे और उन्होंने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की। उपस्थित अतिथियों में प्रमुख रूप से डॉ. महेंद्र प्रसाद प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ, प्रदीप पाठक निदेशक, हेरिटेज विद्यालय, नंदू जायसवाल व्यवसायी, सत्यदेव प्रसाद चैंबर ऑफ़ कॉमर्स, निर्मल सिंह डायरेक्टर, बक्सर पब्लिक स्कूल, धीरज पांडेय ट्रिनिटी कान्वेंट, संजीव ओझा सिल्वर बेल्स स्कूल समेत अनेको लोग शामिल रहे। सभी ने बच्चों की वैज्ञानिक रुचि और रचनात्मकता की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विभिन्न मॉडलों का अवलोकन कर निर्णायक मंडल ने मूल्यांकन किया और प्रतिभागी बच्चों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम स्थान के लिए चयनित किया। विजेता छात्रों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया।

वीडियो देखें :

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button