महदह इंजीनियरिंग कॉलेज में अनुमंडल स्तरीय युवा उत्सव के तहत विज्ञान मेला संपन्न
13 प्रतिभागियों ने दिखाए विज्ञान मॉडल, जिला स्तरीय आयोजन 2 और 3 दिसंबर को


न्यूज़ विज़न। बक्सर
शनिवार को राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय महदह में अनुमंडल स्तरीय युवा उत्सव 2025 विज्ञान मेला का सफल आयोजन किया गया। मेले में कुल 13 प्रतिभागियों ने अपने-अपने विज्ञान मॉडल और नवाचार प्रस्तुत किए।
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार और जिला प्रशासन बक्सर के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय विज्ञान मेला का आयोजन 2 दिसंबर तथा जिला स्तरीय युवा उत्सव 3 दिसंबर को राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय महदह में निर्धारित किया गया है। निर्णायक मंडल द्वारा विधावार चयनित प्रतिभागियों की सूची जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी बक्सर को सौंप दी जाएगी, जिसे समेकित कर विभाग को भेजा जाएगा।कला एवं संस्कृति पदाधिकारी बक्सर ने बताया कि विभिन्न विधाओं में निर्णय हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा निर्णायक मंडल का गठन किया गया है।
जिला स्तरीय युवा उत्सव में प्रतिभागी समूह लोक नृत्य, एकल लोक नृत्य, लोकगीत (समूह/एकल), शास्त्रीय गायन (एकल), शास्त्रीय वाद्य-वादन (एकल), हारमोनियम (सुगम), शास्त्रीय नृत्य, कहानी लेखन, कविता, चित्रकला, वक्तृता, लघु नाटक (एकांकी), मूर्तिकला एवं छायाचित्र आदि विधाओं में हिस्सा ले सकते हैं।





