यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर डीएम एसपी ने की उच्च स्तरीय बैठक, दिए कड़े निर्देश
टोल प्लाजा पर लेन नियम लागू, सेतु पर 24×7 क्रेन तैनात होगी; फर्जी नंबर प्लेट वाले ट्रकों पर होगी सख्त कार्रवाई, बक्सर में यातायात प्रबंधन सुधार को लेकर DM–SP की अहम बैठक, कई बड़े निर्णय


न्यूज़ विज़न। बक्सर
शनिवार को बक्सर जिला पदाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह और पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने संयुक्त रूप से जिले की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में शहर और हाईवे पर बढ़ते जाम, वाहनों की अनियमित पार्किंग, टोल प्लाजा की लेन व्यवस्था और फर्जी नंबर प्लेट वाले वाहनों पर कार्रवाई को लेकर कई निर्देश जारी किए गए।
बैठक में सबसे पहले टोल प्लाजा पर हो रही भीड़ और अव्यवस्था पर चर्चा की गई। DM–SP ने टोल प्लाजा प्रबंधन को आदेश दिया कि एक निर्धारित लेन से ही कतारबद्ध तरीके से वाहनों को पास कराया जाए, जिससे जाम की स्थिति नियंत्रित रहे। वीर कुंवर सिंह सेतु पर अक्सर वाहनों के खराब होने से जाम की समस्या बढ़ जाती है। इसे देखते हुए अधिकारियों ने निर्देश दिया कि किसी भी खराब वाहन को तुरंत क्रेन से हटाया जाए। और गोलंबर के आसपास 24×7 क्रेन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
फर्जी या ढकी नंबर प्लेट वाले ट्रकों पर सख्त कार्रवाई होगी
प्राप्त सूचना के अनुसार उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाले कई ट्रक चालक टैक्स और चालान से बचने के लिए नंबर प्लेट ढक देते हैं या पेंट कर देते हैं। DM–SP ने जिला परिवहन पदाधिकारी को ऐसे वाहनों की पहचान कर कड़ी जांच और भारी जुर्माना लगाने का निर्देश दिया। जाम को रोकने के लिए निर्देश दिया गया कि मोटरयान निरीक्षक अब सड़क पर खड़े होकर वाहनों की जांच नहीं करेंगे। इसके बजाय जांच सड़क किनारे या ऐसे स्थानों पर होगी, जहाँ यातायात प्रभावित न हो।
गोलंबर से सिंडिकेट वाया बाईपास- ज्योति चौक तक पार्किंग स्थल चिन्हित करने का आदेश
पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) को निर्देश दिया गया कि इस पूरे मार्ग में उपयुक्त पार्किंग स्थलों की पहचान कर नियमित पार्किंग व्यवस्था लागू की जाए, ताकि मुख्य सड़क पर गाड़ियाँ खड़ी न हों। शहर में अतिक्रमण जाम का मुख्य कारण है। कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद बक्सर को निर्देश दिया गया कि विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाए, सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण को हटाकर सड़क को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त किया जाए। DM–SP की इस संयुक्त बैठक के बाद यह स्पष्ट है कि प्रशासन बक्सर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए गंभीर है। आने वाले दिनों में सख्त प्रवर्तन और नई व्यवस्थाओं से शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या में राहत मिल सकती है।





