OTHERS

2 एवं 3 दिसंबर को जिला स्तरीय विज्ञान मेला एवं युवा उत्सव का होगा भव्य आयोजन 

28 एवं 29 नवम्बर को आयोजित होगा अनुमंडल स्तरीय प्रतियोगिता 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
शुक्रवार को उप विकास आयुक्त आकाश चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय युवा उत्सव के आयोजन से संबंधित बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय कक्ष में की गई। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार एवं जिला प्रशासन बक्सर के संयुक्त तत्वाधान में विज्ञान मेला का आयोजन जिला स्तर पर 02 दिसंबर को एवं जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 03 दिसंबर राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय महदह में निर्धारित किया गया है।

 

इसी क्रम में अनुमंडल स्तर पर जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 28 नवंबर को +2 राज उच्च विद्यालय डुमरांव एवं नगर भवन बक्सर में निर्धारित किया गया है। साथ ही विज्ञान मेला का आयोजन 29 नवम्बर को निर्धारित किया गया है। उप विकास आयुक्त ने कार्यक्रम को लेकर प्राप्त विभागीय पत्र के आलोक में संबंधित पदाधिकारी को अवगत कराया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं की प्रतिभागिता सुनिश्चित करेंगे तथा इनके प्रतिभा को अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से सर्वप्रथम अनुमंडल स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन सुनिश्चित किया जाये।

 

उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि कोई भी प्रतिभागी जिला स्तरीय युवा प्रतियोगिता में सीधे तौर पर भाग नहीं ले सकेंगे। इसके लिए प्रतिभागियों को सर्वप्रथम अनुमंडल स्तरीय युवा उत्सव में क्वालीफाई करना अनिवार्य होगा। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को राज्य सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रमों एवं समारोह में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विभागीय मापदण्ड के तहत विधावार प्रतिभागियों का चयन किया जायेगा।

अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव, जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार कराते हुए प्रत्येक विधा से पाँच-पाँच प्रतिभागियों का चयन कर सूची जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी को प्राप्त कराना सुनिश्चित करेंगे। जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी बक्सर को प्रतिभागियों के चयन के क्रम में जिले के कला संगठन/कला से जुड़े व्यक्तियों से सम्पर्क कर निर्धारित आयु वर्ग के वैसे कलाकार जिन्होंने राज्य स्तर/राष्ट्रीय स्तर पर भाग लिया हो, उन्हें भी चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही प्रतिभागियों के चयन में संख्या बल के साथ-साथ गुणवत्ता पर भी विशेष कर ध्यान देने का निर्देश दिया गया। जिले के सरकारी, निजी विद्यालय, महाविद्यालय से भी सम्पर्क कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों का चयन करने का निर्देश दिया गया। इस हेतु सरकारी, निजी विद्यालय एवं महाविद्यालय के प्राचार्य से सम्पर्क कर विधावार पाँच-पाँच छात्रों का चयन कर सूची प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।

जिला स्तर पर आयोजित युवा उत्सव में निर्णायक मंडल द्वारा विधावार चयनित प्रतिभागियों की सूची जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी बक्सर को उपलब्ध कराया जायेगा। जिसे समेकित करते हुए जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी बक्सर द्वारा विभाग को अग्रसारित किया जायेगा। कला एवं संस्कृति पदाधिकारी बक्सर के द्वारा बताया गया कि विभिन्न विधाओं में निर्णय हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा निर्णायक मंडल का भी गठन किया गया है। युवा उत्सव में समूह लोक नृत्य, एकल लोक नृत्य, लोकगीत (समूह/एकल), शास्त्रीय गायन (एकल), शास्त्रीय वाद्य-वादन (एकल), हारमोनियम (सुगम), शास्त्रीय नृत्य, कहानी लेखन, कविता, चित्रकला, वक्तृता, लघु नाटक (एकांकी नाटक) एवं मूर्तिकला, छायाचित्र प्रतियोगिता में प्रतिभागी भाग ले सकते है। प्रतिभागियों को सभी प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए अपना आवेदन संबंधित अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करना होगा।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button