ऋण वसूली को लेकर दिनांक 24 से 29 नवम्बर 2025 तक लगेगा कैंप
जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, बक्सर में ऋण वसूली कैम्प का होगा आयोजन

न्यूज विजन। बक्सर
मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, एन०एम०डी०एफ०सी० टर्म लोन योजना एवं मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक शिक्षा ऋण योजना अन्तर्गत वितरित ऋण राशि की वसूली में तेजी लाने, ऋणियों को ऋण की वापसी हेतु सुविधा उपलब्ध कराने एवं ससमय लोन राशि चुकाने हेतु उतप्रेरित करने के उद्देश्य से जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय बक्सर में दिनांक 24.11.2025 से 29.11.2025 तक ऋण वसूली कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, विवेक कुमार केशरी ने बताया कि इन योजनाओं से लाभान्वित ऐसे सभी ऋणधारकों को सूचना दी जाती है कि जिनकी किस्त जमा करने की तिथि बीत चुकी है तथा जिन्होंने समय पर ऋण जमा नहीं किया है। ऐसे सभी ऋणधारक निर्धारित अवधि में वसूली कैंप में उपस्थित होकर अपने बकाये ऋण को अधिक से अधिक जमा करें। विभाग ने सभी बकायेदारों को नोटिस जारी कर सूचना दी है कि यदि कोई ऋणधारक निर्धारित तिथि में ऋण राशि जमा नहीं करता है, तो बकाया राशि पर अतिरिक्त ब्याज व दण्ड लगाया जाएगा। संबंधित बकायेदार के विरुद्ध दीवानी एवं फौजदारी मुकदमा भी दर्ज किया जा सकता है।
वसूली कैंप में अनुपस्थिति अथवा भुगतान से बचने के किसी भी प्रकार के स्पष्टीकरण को अस्वीकार्य माना जाएगा और इसके बाद तत्काल कानूनी कार्रवाई भी शुरु की जा सकती है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी बक्सर ने भी संबंधित ऋणधारकों से अपील किया है कि अनावश्यक ब्याज, दण्डात्मक शुल्क और संभावित कानूनी प्रक्रिया से बचने के लिए निर्धारित अवधि में आयोजित वसूली कैंप में अवश्य पहुँचकर अपने बकाया राशि जमा करें।





