18 नवंबर को जिला नियोजनालय में आज रोजगार शिविर का होगा आयोजन
अभ्यर्थियों को निर्देशानुसार सभी शैक्षणिक कागजात के साथ साक्षात्कार स्थल पर पहुंचना होगा


न्यूज विजन। बक्स
अगर आप रोजगार खोज रहे हैं तो मंगलवार को जिला नियोजनालय कार्यालय पहुंचे। प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी बक्सर से प्राप्त सूचनानुसार बिहार सरकार, श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय बक्सर के तत्वाधान में एक दिवसीय नियोजन दिनांक 18 नवंबर 2025 को संयुक्त श्रम भवन बक्सर जो औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बक्सर के परिसर में अवस्थित है, में एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया गया है। रोजगार शिविर में निम्नवत कंपनी भाग लेगी।
SATA VIKAS INDIAN PVT. LTD , उम्र 18-30, शैक्षणिक योग्यता 12th-ITI, पदों की संख्या 20, वेतन 12758-13320, स्थान हरियाणा एवं पद का नाम TRAINING WESTERN REFRIGERATION PVT. LTD , उम्र 18-35, शैक्षणिक योग्यता 12th-ITI, पदों की संख्या 30, मासिक स्टाइपेंड-19600, स्थान गुजरात एवं पद का नाम TRAINING है।
प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी बक्सर ने इच्छुक आवेदकों से अपील किया कि वे दिनांक 18.11.2025 को जिला नियोजनालय बक्सर में सुबह 10:00 बजे से शाम 4 बजे तक सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बायोडाटा एवं ग्रेजुएशन के प्रमाण पत्र होना चाहिए। जिला नियोजनालय बक्सर में आकर अवसर का लाभ उठा सकते हैं। कार्य स्थल पर ही एनसीस पोर्टल पर निःशुल्क निबंधन किया जायेगा।





