भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान के तहत संचालित भोजन बैंक ने जरूरतमंदों का खिलाया खाना
रेलवे स्टेशन परिसर में रविवार को गरीबों व जरूरतमंदों को कराया गया नि: शुल्क भोजन


न्यूज विजन। बक्सर
भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान के तहत संचालित भोजन बैंक की ओर से 32वां सप्ताह में स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में गरीबों व जरूरतमंदो को मुफ्त में भोजन कराया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक लक्ष्मी नारायण, अधिवक्ता अकरम, मदन मोहन वर्मा एवं चन्दन वर्मा ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर मंटू वर्मा, राहुल वर्मा व प्रमोद केशरी ने कहा कि भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान द्वारा जिस तरह का कार्यक्रम किया जा रहा है वो काबिले-तारीफ है। इस तरह के कार्यक्रम में आम जनमानस को तन मन धन से सहयोग करना चाहिए।
उन्हाेंने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। ऐसे में गरीबों को भोजन कराना नारायण सेवा ही माना जाता है। संस्थान को आर्थिक रूप से मदन मोहन वर्मा, अमित पाण्डेय, डॉ मोईन, अतहर खान इमाम एवं मंटू वर्मा के द्वारा जरूरत मंदो के बीच कम्बल वितरण किया गया। साथ ही भोजन बैंक के टीम के ग्राम पंचायत कमरपुर के पंचायत सचिव नन्द किशोर के जन्मदिन के अवसर पर मिठाई बांटी गई। विवेक कुमार मौर्य ने अपनी माता स्वर्गीय मीना देवी के तीसरे पुण्यतिथि पर भोजन में आने वाला सारा खर्च वहन किया।
इस मौके पर शिक्षक बालाजी, हाफी इमरान शामसी, पंकज, अनिल वर्मा, बब्लु गुप्ता, राहुल वर्मा, चन्दन उपाध्याय, कृष्णा केशरी, शिक्षक दुलार चंद, राज श्रीवास्तव, संतोष कुमार वर्मा, मोहम्मद अतहर, हरी ओम, जय राम सिंह, अर्जुन सिंह, शिवम राय, प्रभात शर्मा, मनोज गुप्ता, रौशन पांडेय, चंदू सिंह, प्रीतम कुमार एवं समस्त मित्रगण तथा अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में दिव्यांग संघ बक्सर के जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र ठाकुर, अधिवक्ता राजेश, संतोष वर्मा, गायक गुड्डू पाठक ने भोजन बैंक को संचालित होते रहने के लिए आर्थिक रूप से सहयोग करने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया।





