दिल्ली–वृंदावन पदयात्रा में उमड़ी भीड़, बक्सर के गंगा पुत्र त्रिदंडी स्वामी हुए शामिल
बाबा धीरेंद्र शास्त्री के अभियान को मिली नई गति, संतों की एकता पर दिया जोर


न्यूज़ विज़न। बक्सर
दिल्ली से वृंदावन तक भारत को वर्ष 2027 तक हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग को लेकर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री द्वारा निकाली गई पदयात्रा लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। 7 नवंबर से शुरू हुई इस यात्रा में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु और समर्थक जुड़ रहे हैं, जिसके कारण यह पदयात्रा राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गई है।
इसी क्रम में शनिवार देर शाम बक्सर जिले से कमरिया मटके संत, गंगा पुत्र त्रिदंडी स्वामी जी महाराज भी पदयात्रा में शामिल हुए। उनके आगमन पर समर्थकों में उत्साह देखने को मिला। त्रिदंडी स्वामी ने बाबा धीरेंद्र शास्त्री के इस अभियान का समर्थन करते हुए कहा कि संत समाज को एकजुट होकर राष्ट्रहित में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि “पूरे देश के संतों को एकता बनाकर इस यात्रा को और मजबूत करना चाहिए, तभी अभियान अपने उद्देश्य तक पहुंच सकेगा।” स्वामी जी ने पदयात्रा में मिले समर्थन को जनभावना का प्रतीक बताते हुए इसे देश के सांस्कृतिक जागरण का महत्त्वपूर्ण कदम बताया।
यात्रा के दौरान भारी भीड़ उमड़ने से कई स्थानों पर स्थानीय प्रशासन को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में अतिरिक्त प्रयास करने पड़े, लेकिन अनुशासित रूप से चल रही पदयात्रा में कोई बड़ा व्यवधान नहीं आया। धार्मिक नारे, भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच यात्रा आगे बढ़ते हुए अलग-अलग राज्यों से गुजर रही है। गौरतलब है कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने यह पदयात्रा भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग के समर्थन में शुरू की है, जिसे देशभर के कई संतों और संगठनों का समर्थन लगातार मिल रहा है। त्रिदंडी स्वामी जी के जुड़ने से इस अभियान को पूर्वी भारत से भी नया बल मिला है। पदयात्रा आज विभिन्न धार्मिक स्थलों और कस्बों से गुजरते हुए वृंदावन पहुंचेगी, जहां इसका समापन प्रस्तावित है।
वीडियो देखें :





