छः अगस्त से आयोजित होनेवाले श्रीमद् भागवत कथा को लेकर सर्वजन कल्याण समिति की हुई बैठक




न्यूज विजन । बक्सर
सर्वजन कल्याण सेवा समिति सिद्धाश्रम धाम के तत्वावधान में 6 अगस्त से आयोजित होनेवाले श्रीमद् भागवत कथा और श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा और शोभायात्रा के नगर भ्रमण की तैयारी हेतु रविवार को प्रसिद्ध रामरेखा घाट पर स्थित रामेश्वर नाथ मंदिर में एक बैठक पौराणिक जी महाराज की देखरेख में आयोजित किया गया।
बैठक में अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि वर्ष 2007 से ही संकल्पित 18 पुराणों की कथाओं का आयोजन होते आ रहा। जो 19 वर्षों बाद एक ऐसा संयोग बना है कि श्रावण माह में पुरुषोत्तम मास का योग है। सभी कार्यक्रम 6 अगस्त से 13 अगस्त तक आयोजित होंगे। जिसमें यज्ञ की शोभायात्रा दिन रविवार 6 अगस्त को सुबह 7 बजे स्थानीय रामरेखा घाट, रामेश्वर नाथ मंदिर से चलकर पूरे नगर तक होगी। बैठक में छोटे उपाध्याय, सुरेंद्र तिवारी, लक्ष्मण ओझा, जगदीश जयसवाल, जितेंद्र पांडे, राजीव रंजन पांडे, मृत्युंजय कुमार दुबे, अमित यादव इत्यादि सभी सक्रिय सदस्य उपस्थित थे।

