OTHERS

प्रेक्षक बोलें-अधिकृत व्यक्ति ही मतगणना हाल में कर सकेंगे प्रवेश

प्रेक्षकों ने गुरुवार को मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

न्यूज विजन। बक्सर
विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना को लेकर गुरुवार को राजपुर एवं डुमरांव विधानसभा क्षेत्रों के प्रेक्षकों द्वारा मतगणना केन्द्रों का विस्तृत निरीक्षण किया गया। राजपुर क्षेत्र के प्रेक्षक के. विवेकानंदन तथा डुमरांव क्षेत्र की प्रेक्षक एन. के. गुंडे ने मतगणना स्थल के प्रत्येक सेक्शन—स्ट्रॉन्ग रूम, कंट्रोल यूनिट मूवमेंट पाथ, काउंटिंग हॉल, मीडिया सेंटर एवं सुरक्षा व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की।

 

 

प्रेक्षकों ने जिला प्रशासन एवं निर्वाची पदाधिकारियों को मतगणना दिवस को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित बिंदुओं पर चुनाव आयोग के अनुरूप तत्परता बनाए रखने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि मतगणना हॉल में प्रवेश-नियंत्रण केवल अधिकृत व्यक्तियों तक सीमित रहे तथा पास सिस्टम पूरी तरह लागू हो।

 

 

सीसीटीवी रिकॉर्डिंग और लाइव मॉनिटरिंग सतत चलती रहे तथा तकनीकी टीम स्टैंडबाय में रहे। काउंटिंग पार्टियों, माइक्रो ऑब्जर्वर एवं सेक्टर मैजिस्ट्रेट को आयोग के एसओपी के अनुसार अंतिम ब्रीफिंग दी जाए। प्रत्येक राउंड की EVM–VVPAT सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता के साथ संचालित हो और राजनीतिक दलों के एजेंटों को सभी फॉर्म एवं डेटा उचित समय पर उपलब्ध कराए जाएँ।

 

किसी भी आकस्मिक स्थिति के लिए अग्नि सुरक्षा, प्राथमिक उपचार एवं त्वरित संचार व्यवस्था सक्रिय रखी जाए। स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर 24×7 सुरक्षा एवं तैनात बलों की तीन-स्तरीय सुरक्षा रचना मतगणना दिवस तक निरंतर सुदृढ़ रखी जाए। प्रेक्षकों ने प्रशासनिक अधिकारियों की तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि कल की मतगणना प्रक्रिया आयोग के सभी दिशा-निर्देशों के अनुरूप, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button