OTHERS
मतगणना को लेकर जिले में सभी विद्यालय व कोचिंग संस्थान रहेंगे बंद

न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिला शिक्षा पदाधिकारी, बक्सर से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की मतगणना 14 नवंबर 2025 (शुक्रवार) को निर्धारित की गई है। मतगणना कार्य के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण के उद्देश्य से जिले के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी, गैर सरकारी एवं निजी विद्यालयों, जिनमें संस्कृत एवं मदरसा विद्यालय भी शामिल हैं, को 14 नवंबर को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
इसके साथ ही सभी आंगनबाड़ी केंद्रों एवं कोचिंग संस्थानों को भी उक्त दिन बंद रखने का निर्देश दिया गया है। प्रशासन द्वारा यह निर्णय मतगणना के दौरान शांति, सुरक्षा एवं सुव्यवस्था बनाए रखने के मद्देनज़र लिया गया है।





