CRIME

वीर कुंवर सिंह सेतु से युवक ने लगाई गंगा में छलांग, मौके पर मचा हड़कंप , पुलिस और SDRF की टीम कर रही तलाश 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
बक्सर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। गुरुवार की शाम करीब पांच बजे शहर के वीर कुंवर सिंह सेतू पर उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक युवक ने अचानक सेतु की रेलिंग पर चढ़कर गंगा में छलांग लगा दी!

 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, लोगों ने युवक की हरकत देखकर उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन जबतक कोई कुछ समझ पाता वह गंगा की लहरों में समा गया। घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कराई गई, जबकि एसडीआरएफ की टीम को भी तुरंत बुला लिया गया है। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है और यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि उसने ऐसा कदम निराशा, तनाव या किसी और कारणवश उठाया।

 

घटना के बाद सेतु पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी, लोगों में सन्नाटा और दहशत दोनों का माहौल है। नगर पुलिस लगातार गंगा में तलाशी अभियान चला रही है, लेकिन खबर लिखे जाने तक लापता युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका था। बक्सर के वीर कुंवर सिंह सेतू पर इस दर्दनाक घटना ने पूरे जिले को झकझोर दिया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button