बेनीवाल के डेरा गांव में अज्ञात अपराधियों ने सो रहे वृद्ध को मारी गोली, गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर


न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के रामदास राय ओपी थाना क्षेत्र के बेनीलाल के डेरा गांव में बीती रात एक सनसनीखेज वारदात घटी। अज्ञात अपराधियों ने घर के बाहर सो रहे एक वृद्ध व्यक्ति को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना मंगलवार की देर रात करीब 1:30 बजे की बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव निवासी 60 वर्षीय सुरेंद्र राम हर रोज की तरह मंगलवार की रात भी अपने पुत्र के साथ घर के बाहर चारपाई पर सोए हुए थे। इसी दौरान कुछ अज्ञात हमलावर वहां पहुंचे और सुरेंद्र राम को छाती के पास गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो चुके थे। परिजनों ने आनन-फानन में घायल सुरेंद्र राम को सदर अस्पताल बक्सर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को गंभीर बताते हुए उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) रेफर कर दिया।
घायल का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. सरस्वती चंद्र मिश्रा ने बताया कि वृद्ध को छाती के पास गोली लगी है, जिससे उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए उन्हें तत्काल रेफर किया गया है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही रामदास राय ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। परिजनों का कहना है कि सुरेंद्र राम की किसी से कोई पुरानी रंजिश नहीं थी, इसलिए यह समझ पाना मुश्किल है कि आखिर किसने और क्यों गोली मारी। पुलिस फिलहाल सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है।
ग्रामीणों में दहशत का माहौल
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इलाके में रात्रि गश्ती बढ़ाने और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आसपास के सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपराधियों का सुराग लगाने की कोशिश की जा रही है।





