राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतगणना केंद्र पर की गई व्यवस्थाओं से कराया अवगत
निर्वाची पदाधिकारियों ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक


न्यूज विजन। बक्सर
डुमरांव एवं ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी, डुमरांव राकेश कुमार तथा निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता, ब्रह्मपुर द्वारा संयुक्त रूप से आगामी मतगणना की तैयारियों के संबंध में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में दोनों निर्वाची पदाधिकारियों ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतगणना केंद्र पर की गई व्यवस्थाओं, सुरक्षा व्यवस्था, प्रवेश पास वितरण की प्रक्रिया, अभिकर्ताओं की उपस्थिति तथा मतगणना के चरणवार प्रोटोकॉल की विस्तृत जानकारी दी।
निर्वाची पदाधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि मतगणना कार्य पूर्णतः पारदर्शी, निष्पक्ष एवं निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कराया जाएगा। उन्होंने राजनीतिक दलों से अपील की कि वे मतगणना के दिन शांति एवं सौहार्द का वातावरण बनाए रखें और आयोग द्वारा निर्धारित आचार-संहिता का पूर्ण पालन करें।बैठक में संबंधित पदाधिकारीगण, निर्वाचन कार्य से जुड़े कर्मी तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के अभिकर्ता उपस्थित रहे।





