पंचकोशी मेला के दूसरे पड़ाव नदांव में केनरा बैंक द्वारा स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन


न्यूज़ विज़न। बक्सर
विश्व प्रसिद्ध पंचकोशी मेला के दूसरे पड़ाव नदांव में सोमवार को श्रद्धालुओं की सेवा हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य उपचार केंद्र पर केनरा बैंक जसो शाखा की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। परिक्रमा में शामिल हजारों श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह पहल की गई, जिससे तीर्थयात्रियों को समय पर उपचार मिल सके।
शिविर का शुभारंभ केनरा बैंक जसो शाखा के प्रबंधक सृष्टि कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारा बैंक केवल आर्थिक लेन-देन तक सीमित नहीं है, बल्कि समाजसेवा और जनहित के कार्यों में भी अपनी जिम्मेदारी निभाता आ रहा है। पंचकोशी मेला जैसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों में श्रद्धालुओं की सेवा करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। भविष्य में भी बैंक इसी प्रकार समाजहित के कार्यों में अपनी भागीदारी निभाता रहेगा। स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित डॉ. अजय ने श्रद्धालुओं की सामान्य स्वास्थ्य जांच की तथा प्राथमिक उपचार प्रदान किया। वहीं सरपंच संजय सिंह, पृथ्वी नाथ सिंह, अमरनाथ, उमाशंकर प्रसाद, एवं बैंक के कर्मी कृष्ण कुमार सहित अन्य लोगों ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।
शिविर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर स्वास्थ्य जांच कराई और केनरा बैंक की इस सेवा भावना की सराहना की। स्थानीय लोगों ने कहा कि बैंक की यह पहल सामाजिक उत्तरदायित्व का उदाहरण है, जिससे परिक्रमा मार्ग में आने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिली। पंचकोशी परिक्रमा के इस दूसरे पड़ाव पर श्रद्धालु नारद सरोवर में स्नान कर नर्वदेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना करने के बाद इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ ले रहे हैं।
वीडियो देखें :





