OTHERS

डीएम एसपी ने किया ईवीएम वज्रगृह एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
शनिवार को जिला पदाधिकारी डॉ विद्यानन्द सिंह तथा पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य द्वारा स्ट्रॉन्ग रूम एवं मतगणना की तैयारियों का संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्ट्रॉन्ग रूम में लागू सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी मॉनिटरिंग सिस्टम, बैरिकेडिंग, सुरक्षा रिंग, एंट्री-एग्जिट कंट्रोल, फोर्स तैनाती एवं निगरानी प्रोटोकॉल की विस्तृत समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि स्ट्रॉन्ग रूम सुरक्षा में किसी भी बिंदु पर शिथिलता नहीं होनी चाहिए तथा 24×7 निगरानी और रिकॉर्ड लॉग मेंटेनेंस सुनिश्चित रहे। पुलिस अधीक्षक ने संवेदनशील पॉइंट्स पर पेट्रोलिंग एवं फोर्स स्ट्रेंथ को और मजबूत रखने का निर्देश दिया।

 

काउंटिंग स्थल पर जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा हॉल लेआउट, टेबल प्लानिंग, मीडिया ज़ोन demarcation, ट्रैफिक एवं मूवमेंट कंट्रोल, फायर सेफ्टी, बैरिकेडिंग तथा बिजली/ पानी आपूर्ति की स्थिति का भी निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि काउंटिंग दिवस तक सभी व्यवस्था पूरी तरह क्रियाशील , एवं मानक SOP के अनुरूप रहनी चाहिए। काउंटिंग कर्मियों का प्रशिक्षण पहले ही पूरा किया जा चुका है। काउंटिंग आगामी 14 नवंबर को होना है।

 

निरीक्षण के दौरान विभागीय कार्य आवंटन / जिम्मेदारियाँ, विभाग / अधिकारी व मुख्य जिम्मेदारी : 

Executive Engineer (Electricity)uninterrupted :-पावर सप्लाई एवं DG बैकअप readiness
Executive Engineer (Building):-हॉल स्ट्रक्चर, टेबल layout, बैरिकेडिंग
Executive Engineer (PHED):-drinking water / sanitation की उपलब्धता
SDM बक्सर:-counting logistics coordination
SDPO बक्सर:-layered security protocol monitoring & patrolling supervision
DyEO—counting SOP compliance

ट्रेज़री ऑफ़िसर -वज्र गृह, रिकॉर्ड& कस्टडी प्रोटोकॉल की जिम्मेवारी संभालेंगे।  निरीक्षण में डीईओ, ट्रेजरी अफसर, कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता पीएचडी, SDM बक्सर एवं SDPO बक्सर भी उपस्थित रहे। बक्सर जिला प्रशासन पूर्ण पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं मजबूत सुरक्षा व्यवस्था के साथ काउंटिंग प्रक्रिया कराने हेतु पूरी प्रतिबद्धता से कार्यरत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button