RELIGION
जिले का प्रसिद्ध पंचकोशी परिक्रमा कल से होगा आरंभ, तैयारियां जोरों पर


न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले का ऐतिहासिक और धार्मिक आस्था से जुड़ा पंचकोशी परिक्रमा यात्रा कल रविवार, 9 नवंबर से भव्य रूप में आरंभ होगा। इस परिक्रमा की शुरुआत रामरेखा घाट से की जाएगी, जहां हजारों श्रद्धालु स्नान एवं पूजन के बाद यात्रा का श्रीगणेश करेंगे।
पंचकोशी परिक्रमा की परंपरा सदियों पुरानी है, जिसमें श्रद्धालु भगवान श्रीराम से जुड़ी पवित्र स्थलों की पदयात्रा करते हैं। इस यात्रा का पहला पड़ाव अहिल्या धाम अहिरौली होगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यहीं पर प्रभु श्रीराम ने अपने चरणों के स्पर्श से पथ्थर बनी अहिल्या का उद्धार कर उन्हें पुनः नारी रूप में स्थापित किया था। परिक्रमा समिति के अध्यक्ष अच्युत प्रपन्नाचार्य जी महाराज ने बताया कि सभी पड़ावों पर भक्तों के ठहरने, प्रसाद वितरण और भजन-कीर्तन की विशेष व्यवस्था की गई है। अहिल्या धाम पहुंचने पर श्रद्धालु अहिल्या माता का पूजन-अर्चन कर पुआ-पकवान का प्रसाद ग्रहण करेंगे।
महाराज जी ने बताया कि पंचकोशी परिक्रमा केवल धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि यह आस्था, एकता और समाजिक सद्भाव का प्रतीक है। पूरे मार्ग को साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा के दृष्टिकोण से सजाया गया है। बड़ी संख्या में साधु-संत, महिला-पुरुष श्रद्धालु और स्थानीय समिति के कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हैं। परिक्रमा यात्रा के दूसरे दिन श्रद्धालु अगले पड़ावों की ओर प्रस्थान करेंगे और पांच दिनों में संपूर्ण परिक्रमा पूर्ण होगी। पांचवे दिन चरित्रवन में श्रद्धालु लिट्टी चोखा का प्रसाद ग्रहण करेंगे।
वीडियो देखें :





