बक्सर में शांतिपूर्ण और पारदर्शी मतदान सम्पन्न, कुल फ़ाइनल मतदान प्रतिशत 61.83 दर्ज


न्यूज़ विज़न। बक्सर
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण में बक्सर जिले में मतदान शांतिपूर्ण, व्यवस्थित और अत्यंत सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ। समाहरणालय द्वारा जारी आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को सम्पन्न मतदान में कुल 61.83 प्रतिशत वोट पड़े।
जिले के अंतर्गत आने वाले चारों विधानसभा क्षेत्रों में प्राप्त मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा—
ब्रह्मपुर – 59.76%
बक्सर – 65.41%
डुमराँव – 60.55%
राजपुर (SC) – 62.67%
यह प्रतिशत वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव की तुलना में बेहतर माना जा रहा है। मतदान में हुई इस वृद्धि को जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, निर्वाचन प्रेक्षकों एवं चुनाव में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों के समन्वित प्रयासों का परिणाम बताया गया है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम बक्सर और पुलिस अधीक्षक ने निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल सभी कर्मियों, सुरक्षा बलों और प्रेक्षकों को सफल, सुरक्षित एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने के लिए धन्यवाद दिया है। साथ ही बक्सर के मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया है कि उन्होंने बड़ी संख्या में वोट डालकर लोकतंत्र को मजबूत किया और जिले का मान बढ़ाया।





