बक्सर में 61.39 प्रतिशत मतदान, डीएम बोले : पिछले चुनाव से बेहतर रहा मतदान प्रतिशत

न्यूज़ विज़न। बक्सर
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में बक्सर जिले में गुरुवार को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। रात्रि 9 बजे तक प्राप्त अंतिम आंकड़ों के अनुसार जिले में कुल 61.39 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। हालांकि अब भी 21 मतदान केंद्रों की सूचना शेष है, जिसके बाद यह प्रतिशत और बढ़ सकता है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह ने प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि इस बार का मतदान प्रतिशत पिछले चुनावों की तुलना में काफी बेहतर रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में 55.49 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि इस बार यह बढ़कर 61.39 प्रतिशत पहुंच गया है। डीएम ने चारों विधानसभा क्षेत्रों का विवरण देते हुए बताया :-
* ब्रह्मपुर (199) – 58.11%
* बक्सर (200) – 65.40%
* डुमरांव (201) – 60.30%
* राजपुर (सुरक्षित, 202) – 62.36%
उन्होंने बताया कि जिले में कुल 12 लाख 87 हजार 43 मतदाता थे, जिनके लिए 1567 मतदान केंद्र बनाए गए थे। मतदान प्रक्रिया के दौरान कहीं से भी कोई बड़ी गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली। डीएम ने बताया कि केवल ब्रह्मपुर के एक बूथ पर स्थानीय समस्या को लेकर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया, जबकि अन्य जगहों पर छोटी-मोटी समस्याओं का तत्काल निराकरण कर दिया गया।
वहीं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने कहा कि पूरे जिले में मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष वातावरण में सम्पन्न हुआ। उन्होंने कहा कि किसी भी मतदान केंद्र से अप्रिय घटना की कोई रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। प्रशासन ने चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए हर स्तर पर पुख्ता इंतजाम किए थे। सुरक्षा बलों की तैनाती, माइक्रो ऑब्जर्वर, वेबकास्टिंग और फ्लाइंग स्क्वाड की निगरानी में पूरा मतदान प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हुई।
वीडियो देखें :





