बक्सर सदर से जन सुराज प्रत्याशी तथागत हर्षवर्धन ने किया मतदान, कहा — “यह चुनाव बिहार में बदलाव की नींव रखेगा”

न्यूज विज़न । बक्सर
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण में आज बक्सर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान जारी रहा। इसी क्रम में बक्सर सदर विधानसभा सीट से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी तथागत हर्षवर्धन ने भी सुबह-सुबह अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने अपने परिवार के साथ निर्धारित मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया और जनता से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।
मतदान के पश्चात मीडिया से बातचीत में तथागत हर्षवर्धन ने कहा कि यह चुनाव बिहार में नई राजनीति और बदलाव की दिशा तय करने वाला है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव केवल सत्ता परिवर्तन का नहीं, बल्कि सोच परिवर्तन का चुनाव है। जन सुराज पार्टी जनता की भागीदारी से शासन चलाने की सोच रखती है। अब वक्त है कि बिहार की जनता जाति और धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर विकास, शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य जैसे असली मुद्दों पर वोट करे।
उन्होंने आगे कहा कि बक्सर की जनता इस बार एक नए विकल्प को अपनाने जा रही है, जो पारदर्शी और जवाबदेह शासन की बात करती है।
> “हमारा लक्ष्य सिर्फ चुनाव जीतना नहीं, बल्कि बिहार को एक नई दिशा देना है जहाँ हर नागरिक को अपनी आवाज उठाने का अधिकार और अवसर मिले, तथागत हर्षवर्धन ने कहा। वहीं मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखा गया। युवा, महिलाएँ और बुजुर्ग सभी लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। प्रशासन की कड़ी निगरानी में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है।
जन सुराज समर्थकों का कहना है कि इस बार बक्सर की जनता तथागत हर्षवर्धन के रूप में एक ईमानदार और शिक्षित प्रत्याशी को मौका देगी जो विकास की नई राह दिखा सके।





