सिमरी के पूर्व प्रमुख सत्यनारायण दूबे की करंट लगने से दर्दनाक मौत, पुत्र बाल-बाल बचा

न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर जिला के सिमरी प्रखंड में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें क्षेत्र के पूर्व प्रमुख सत्यनारायण दूबे (75 वर्ष) की करंट लगने से मौत हो गई। इस हादसे में उनका पुत्र विजय दूबे बाल-बाल बच गया। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है।
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह सत्यनारायण दूबे अपने पुत्र विजय दूबे के साथ अपने पुराने खपरैल मकान का छप्पर हटा रहे थे। इसी दौरान वह अनजाने में छप्पर से गुजर रहे बिजली के तार के संपर्क में आ गए, जिसमें करंट प्रवाहित था। देखते ही देखते दोनों पिता-पुत्र करंट की चपेट में आ गए। पुत्र विजय दूबे किसी तरह खुद को बचाने में सफल रहे, लेकिन सत्यनारायण दूबे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे सिमरी और आसपास के गांवों में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोग, रिश्तेदार और शुभचिंतक बड़ी संख्या में उनके घर पर पहुंचने लगे। ब्रह्मपुर के निवर्तमान विधायक एवं राजद प्रत्याशी शंभूनाथ यादव, एनडीए प्रत्याशी हुलास पांडेय, सहित कई राजनीतिक और सामाजिक हस्तियां मातमपुर्सी के लिए उनके आवास पर पहुंचीं और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।
स्व. सत्यनारायण दूबे का क्षेत्र में काफी रसूख और लोकप्रियता थी। सिमरी और आसपास के ग्रामीण इलाकों में वे ईमानदार, मिलनसार और जनता के हित में कार्य करने वाले नेता के रूप में जाने जाते थे। फिलहाल उनकी पत्नी सुशीला देवी पंचायत समिति सदस्य हैं। उनके निधन से न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे इलाके में गहरा दुख व्याप्त है। लोग उन्हें सामाजिक कार्यों और अपने सादे स्वभाव के लिए हमेशा याद रखेंगे।
परिवार में छाया मातम
अचानक हुए इस हादसे से परिजन पूरी तरह से सदमे में हैं। पूरे गांव में शोक का माहौल है। लोग दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं।





